- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ये है 'नदिया के पार' की एक्ट्रेस की खूबसूरत बेटी, 21 साल में की शादी लेकिन पति ने लीक कर दी थीं अश्लील फोटो
ये है 'नदिया के पार' की एक्ट्रेस की खूबसूरत बेटी, 21 साल में की शादी लेकिन पति ने लीक कर दी थीं अश्लील फोटो
मुंबई। बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक 'नदिया के पार' (Nadiya ke paar) को कौन भूल सकता है। 40 साल पहले 1982 में आई इस फिल्म में साधना सिंह (Sadhana Singh) ने गुंजा का किरदार निभाया था। इस फिल्म से साधना रातोंरात स्टार बन गई थीं। हालांकि, एक हिट फिल्म देने के बाद उनके खाते में कोई दूसरी यादगार फिल्म नहीं आई। चार साल पहले 2017 में साधना अनुराग कश्यप की फिल्म 'मुक्काबाज' में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने इसी साल आई ऋतिक रोशन की मूवी 'सुपर 30' में भी काम किया। फिल्म में वो आनंद कुमार की मां जयंती के रोल में नजर आई थीं। वैसे, साधना के बारे में तो लोग जानते हैं, लेकिन उनकी बेटी के बारे में कम ही लोगों को पता है।

एक इंटरव्यू में साधना सिंह ने बताया था- नदिया के पार जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद भी इंडस्ट्री ने मुझे स्वीकार नहीं किया। हिट फिल्म के बाद उम्मीद थी कि मुझे कई ऑफर्स मिलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। साधना के मुताबिक, कई बार तो लोग मुझे देखते ही पैर छूने लगते थे।
नहीं मिली कामयाबी तो प्रोड्यूसर से कर ली शादी : </strong><br />90 के दशक में साधना सिंह ने गिरिडीह (झारखंड) के रहने वाले फिल्म प्रोड्यूसर राजकुमार शाहाबादी से शादी कर ली थी। इसके बाद वो अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हो गईं।
साधना की बेटी भी है एक्ट्रेस : </strong><br />साधना की एक बेटी और बेटा हैं। उनकी बेटी का नाम शीना शाहाबादी है और वो भी एक्ट्रेस हैं। भोजपुरी फिल्मों के प्रोड्यूसर रहे विश्वनाथ प्रसाद शाहाबादी साधना के ससुर हैं।
बेहद ग्लैमरस है साधना की बेटी : </strong><br />10 अप्रैल, 1986 को मुंबई में जन्मीं शीना ने 2009 में आई फिल्म 'तेरे संग' से करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में शीना ने नाबालिग गर्भवती का रोल प्ले किया था। इसके बाद उन्होंने कुछ तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है।
दो महीने में ही हो गया था शीना का तलाक : </strong><br />शीना शाहाबादी ने महज 21 साल की उम्र में वैभव गोरे से शादी की। हालांकि, 2007 में हुई उनकी ये शादी ज्यादा लंबे समय तक नहीं चली और महज दो महीने बाद ही तलाक हो गया था।
पति ने की थी बदनाम करने की कोशिश : </strong><br />शीना की डेब्यू मूवी रिलीज होने के बाद उनकी कुछ अश्लील फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। हालांकि, बाद में जांच में पता चला कि इसके पीछे उनके तलाकशुदा पति का ही हाथ था और उसी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर शीना की फोटोज शेयर की थीं।
इन बॉलीवुड फिल्मों में दिखीं साधना की बेटी : </strong><br />साधना की बेटी शीना ने आई मी और मैं, सोणी दे नखरे, रक्त, बिग एफ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने 2019 में आई टीवी सीरिज 'प्यार तूने क्या किया' में भी काम किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।