- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जानें कौन और क्या करता है अजय देवगन की एक्ट्रेस का होनेवाला दूल्हा, 18 दिन बाद हो रही है शादी
जानें कौन और क्या करता है अजय देवगन की एक्ट्रेस का होनेवाला दूल्हा, 18 दिन बाद हो रही है शादी
मुंबई। अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'सिंघम' (Singham) की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) इसी महीने के आखिर में शादी के बंधन में बंध जाएंगी। दरअसल, काजल के परिवार वाले उनके लिए लंबे समय से लड़का ढूंढ रहे थे और अब उनकी तलाश खत्म हो चुकी है। काजल ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी शादी की खुशखबरी शेयर करते हुए कहा था कि मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं 30 अक्टूबर को गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) के साथ एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर रही हूं। काजल अग्रवाल को तो सभी जानते हैं, लेकिन उनके होने वाले दूल्हे के बारे में कम ही लोगों को पता है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं काजल के दूल्हे के बारे में।
- FB
- TW
- Linkdin
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काजल के होने वाले पति गौतम किचलू एक बिजनेसमैन हैं जो कि इंटीरियर डिजाइन और होम डेकोर से जुड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 'डिसर्न लिविंग' के मालिक हैं।
गौतम किचलू मुंबई के कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल के स्टूडेंट रहे हैं। इसके बाद वो अमेरिका की टफ्ट्स यूनिवर्सिटी पढ़ने चले गए। Discern Living नाम की अपनी वेबसाइट शुरू करने से पहले वो फैबफर्निश के वाइस प्रेसीडेंट और द एलीफेंड कंपनी के सीईओ रह चुके हैं।
काजल ने अपनी शादी की खबर शेयर करते हुए कहा था- मैं वो सारी चीज करती रहूंगी, जो मैं अब तक करती आई हूं, जिसमें मुझे सबसे अधिक आनंद आता है, अपने दर्शकों का मनोरंजन करना, लेकिन अब इसके मायने और उद्देश्य बदल जाएंगे। आपके कभी खत्म न होने वाले समर्थन के लिए शुक्रिया।
जानकारी के मुताबिक काजल अग्रवाल और गौतम किचलू की शादी का समारोह मुंबई में दो दिन का रहेगा। हालांकि, कोरोना महामारी को देखते हुए इसमें इन दोनों परिवारों के कुछ खास करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे।
शादी से 23 दिन पहले 'सिंघम' एक्ट्रेस ने बैचलर पार्टी रखी थी, जिसकी फोटो सामने आई थीं। इनमें काजल की बहन के अलावा उनकी करीबी दोस्त शामिल हुई थीं। काजल अग्रवाल की बहन निशा अग्रवाल ने इस बैचलर पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इनमें काजल ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत और खुश नजर आई थीं।
काजल पिछले 16 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने फिल्म 'क्यों हो गया ना' से एक्टिंग में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की तरफ रुख कर लिया। वो साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। अब वो हिंदी फिल्मों में भी अच्छी पहचान बना चुकी हैं।
काजल अग्रवाल को 'सिंघम' में अजय देवगन के साथ देखा गया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग ने दर्शकों के दिल में जगह बनाई। 'सिंघम' के अलावा काजल ने 'स्पेशल 26', दो लफ्जों की कहानी जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया है।
काजल की अपकमिंग फिल्मों में तेलुगु और तमिल फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड मूवी 'मुंबई सागा' भी शामिल है। यह एक मल्टी स्टारर फिल्म है। इसके अलावा वह दलकीर सलमान और अदिति राव हैदरी की फिल्म 'हे सिनामिका' भी दिखाई देंगी।
बता दें कि काजल की छोटी बहन निशा अग्रवाल भी एक्ट्रेस हैं। निशा की शादी 2013 में हो गई थी। उन्होंने मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन से शादी की थी और अब उनका एक बेटा है।
बता दें कि काजल अग्रवाल से पहले इस लॉकडाउन में अभिनेता नितिन और राणा डग्गुबती भी शादी कर चुके हैं।