- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पति का हाथ थाम अपनी ही शादी में जमकर नाची TV की जस्सी, दूल्हे राजा ने भी खूब दिया साथ
पति का हाथ थाम अपनी ही शादी में जमकर नाची TV की जस्सी, दूल्हे राजा ने भी खूब दिया साथ
मुंबई। पॉपुलर सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' की एक्ट्रेस मोना सिंह की शादी 27 दिसंबर को हुई। मोना साउथ के इन्वेस्टमेंट बैंकर श्याम गोपालन के साथ शादी के बंधन में बंधी। शादी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक फोटो में मोना पति श्याम गोपालन के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। हाथों में कलीरें पहनी मोना ढोल की थाप पर जमकर नाचती नजर आ रही हैं। वहीं मोना को डांस करते देख पति श्याम भी मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। बता दें कि 38 साल की मोना जल्द ही आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी।
15

पति का हाथ थामकर नाचतीं मोना सिंह। दूसरी ओर मोना को डांस करते देख मुस्कुराते रहे दूल्हे राजा।
25
पति के साथ जमकर नाचीं मोना सिंह।
35
कलीरा सेरेमनी के दौरान मोना। दूसरी ओर डांस करती मोना सिंह।
45
मोना सिंह की शादी में दोनों ओर से फैमिली मेंबर्स और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए।
55
38 साल की मोना ने आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म '3 इडियट्स' में काम किया है।
Latest Videos