- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इतना हैंडसम है मुकेश अंबानी का भतीजा, मां टीना अंबानी ने किया बर्थडे विश तो लाडले ने लगा लिया प्यार से गले
इतना हैंडसम है मुकेश अंबानी का भतीजा, मां टीना अंबानी ने किया बर्थडे विश तो लाडले ने लगा लिया प्यार से गले
मुंबई. बिजनेसमैन अनिल अंबानी और टीना अंबानी के छोटे बेटे जय अंशुल अंबानी 24 साल (7 सितंबर) के हो गए हैं। इस खास मौके पर उनके चाहने वाले उन्हें बधाई दी। इसी कड़ी में जय अंशुल अंबानी की मां टीना अंबानी ने भी अपने बेटे को बर्थडे विश किया है। टीने ने इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ वाली कई फोटोज शेयर की है। एक फोटो में अंशुल मां टीना के गले में हाथ डाले है और वे बेहद खुश नजर आ रही हैं। अंशुल रिश्ते में बिजनेसमैन मुकेश अंबाली के भतीजे लगते हैं। बता दें कि टीना बॉलीवुड एक्ट्रेस है और उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है।

दरअसल, टीना अंबानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने हर सुख-दुख को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इस खास मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ अपनी कई फोटोज शेयर करते हुए बर्थडे विश किया।
शेयर की गई फोटोज में मां-बेटे का प्यार देखा जा सकता है। इसके साथ ही एक फोटो में टीना अंबानी का पूरा परिवार भी नजर आ रहा है।
फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा- घर का बच्चा और परिवार का खजाना। एक उज्ज्वल, चमकदार, संवेदनशील युवक, जो एक तर्क के बाद पहली बार बना है! आपके आसपास सभी के लिए आपकी सहानुभूति और समझ हम सभी के लिए एक सबक है।
उन्होंने आगे लिखा- आप अपनी मुस्कान के साथ हमारे जीवन को रोशन करते हैं, आप हमें अविश्वसनीय रूप से गौरवान्वित करते हैं, आप हमें सिखाते हैं कि केवल आपके होने से जीवन में क्या महत्वपूर्ण है। जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे अंशुल ...अनंत काल तक आपसे प्यार करते हैं। तुम हमेशा धन्य रहो।
आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान दोनों बेटों ने पापा-मम्मी के साथ घर पर काफी वक्त बिताया था। इस दौरान उन्होंने पापा अनिल अंबानी की हेयरकट भी किया था।
टीना अपने दोनों बेटे जय अंशुल और जय अनमोल के काफी करीब है।
दोनों ही बेटे पिता अनिल अंबानी के साथ काम में हाथ बंटाते है।
अपना कजिन भाई आकाश अंबानी के साथ अंशुल और अनमोल।
बच्चन फैमिली के भी काफी करीब है टीना और अनिल अंबानी।
टीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने भतीजे और बहू के साथ फोटोज शेयर करती रहती है।