- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- CAA को लेकर नसीरुद्दीन शाह ने पीएम मोदी पर कसा तंज, अनुपम खेर को भी बताया जोकर
CAA को लेकर नसीरुद्दीन शाह ने पीएम मोदी पर कसा तंज, अनुपम खेर को भी बताया जोकर
मुंबई। अपने बेबाक बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले नसीरुद्दीन शाह ने CAA और NRC को लेकर लंबे समय बाद चुप्पी तोड़ी है। नसीरुद्दीन शाह ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ देश भर में चल रहे विरोध पर अपनी बात कही। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर भी तंज किया और अनुपम खेर जैसे गंभीर एक्टर को जोकर और मसखरा बताया है।
| Published : Jan 22 2020, 06:19 PM IST / Updated: Jan 23 2020, 12:40 PM IST
CAA को लेकर नसीरुद्दीन शाह ने पीएम मोदी पर कसा तंज, अनुपम खेर को भी बताया जोकर
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने CAA और NRC को लेकर कहा- 'अगर 70 साल तक भारत में रहने के बावजूद ये साबित नहीं हो पाया है कि मैं इस देश का नागरिक हूं तो फिर मुझे नहीं मालूम कि ये कैसे साबित होगा। मैं कहना चाहता हूं कि मैं किसी से डरता नहीं हूं, ना ही घबराया हूं लेकिन मेरे अंदर गुस्सा है।
26
अनुपम खेर को बताया मसखरा : नसीरुद्दीन ने अनुपम खेर का जिक्र करते हुए कहा- 'मैं ट्विटर पर नहीं हूं पर वो लोग जो ट्विटर पर हैं, मैं उम्मीद करता हूं कि वो अपना मन बना चुके हैं कि वे किस चीज पर भरोसा करते हैं। इस मामले में अनुपम खेर काफी बोलते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें बहुत ज्यादा सीरियस लेने की जरूरत है। वो बस एक मसखरे हैं।
36
लोग हमें हमारी जिम्मेदारी न बताएं : नसीरुद्दीन ने अनुपम खेर को लेकर आगे कहा- एनएसडी और एनएफटीआईआई के दौर के कई लोग उनके साइकोपैथिक नेचर के बारे में बता सकते हैं। ये चीज उनके खून में है और वो इसे बदल नहीं सकते। दूसरी ओर, जो लोग इनका समर्थन कर रहे हैं उन्हें फैसला करना चाहिए कि वो आखिर किसका समर्थन कर रहे हैं। वो हमें हमारी जिम्मेदारी न बताएं। हम अपनी जिम्मेदारियां खुद जानते हैं।
46
सुपरस्टार्स की चुप्पी पर भी उठाए सवाल : बॉलीवुड को लेकर नसीरुद्दीन ने कहा- ''फिल्म इंडस्ट्री में कई यंग डायरेक्टर्स और एक्टर्स इस कानून के खिलाफ हैं। हालांकि इस मामले में बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की चुप्पी से भी मैं हैरान नहीं हूं। उन्हें लगता है कि वो इस कानून के खिलाफ गए तो काफी कुछ खो देंगे। लेकिन इसके बावजूद दीपिका पादुकोण ने रिस्क लिया और जेएनयू में स्टूडेंट्स के साथ हुई हिंसा के खिलाफ समर्थन में खड़ी हुईं।''
56
पीएम मोदी पर कसा तंज : नसीरुद्दीन शाह ने पीएम मोदी पर भी तंज कसते हुए कहा-'वो खुद कभी स्टूडेंट नहीं रहे हैं, यही वजह है कि पीएम मोदी छात्रों और इंटेलेक्चुअल्स को लेकर बेहद असंवेदनशील रवैया अपना रहे हैं।'
66
इन सेलेब्स ने किया CAA कानून का विरोध : बता दें कि CAA और NRC के खिलाफ देश भर में हुए विरोध प्रदर्शनों में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपना समर्थन दिया है। इनमें दीपिका पादुकोण, अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा, अली फजल, फरहान अख्तर, सुशांत सिंह, अनुभव सिन्हा, प्रकाश राज जैसे सेलेब्रिटी ने CAA कानून का विरोध किया है।