- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 46 साल के एक्टर पर आरोप लगाकर बोली पत्नी, जब मेरी डिलीवरी हो रही थी तब भी गर्लफ्रेंड संग बिजी थे
46 साल के एक्टर पर आरोप लगाकर बोली पत्नी, जब मेरी डिलीवरी हो रही थी तब भी गर्लफ्रेंड संग बिजी थे
- FB
- TW
- Linkdin
नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों लगातार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिनों ही उनकी पत्नी आलिया ने उन्हें तलाक का नोटिस अपने वकील के जरिए भिजवाया था। इसके बाद एक्टर की भतीजी साशा सिद्दीकी ने भी उनके भाई मिनाजुद्दीन सिद्दीकी को लेकर खुलासा किया था कि कैसे वह अपने चाचा द्वारा सालों से यौन शोषण का शिकार हो रही थी।
इसी बीच पिंकविला से बात करते हुए आलिया ने एक बार फिर नवाज पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आलिया ने बताया कि वह 2003 से नवाज को जानती है। हम एक साथ रहने लगे थे। उसका भाई शमास मेरे साथ रहा करता था। उसने और मैंने एक फिल्म में काम किया था।
उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे नवाज और मेरे बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी। हमारी जर्नी फिर से शुरू हुई और आखिरकार हमारी शादी हो गई थी। हालांकि, हमारे बीच शुरू से ही समस्याएं थीं। मुझे लगा कि यह सब खत्म हो जाएगा लेकिन 15-16 साल हो गए हैं और मेंटल टार्चर बंद नहीं हुआ।
नवाज के मैरिटल अफेयर्स के बारे में बात करते हुए आलिया ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा- मुझे अच्छी तरह से याद है कि जब हम डेट कर रहे थे और शादी करने वाले थे, तब भी वह पहले से ही किसी और के साथ रिश्ते में थे। हम शादी से पहले और बाद में भी बहुत लड़ते थे। जब मैं गर्भवती थी, तब मैं सभी चेकअप के लिए खुद ड्राइव कर डॉक्टर के पास जाती थी।
उन्होंने बताया- जब मुझे लेबर पैन होने लगा था और मैं दर्द में थी तो मेरा पति मेरे साथ नहीं था। वह कॉल पर अपनी प्रेमिका से बात कर रहा था। फोन के बिल की स्टेटमेंट आती थी, इसलिए मुझे इस बार में सब कुछ पता था।
उन्होंने पति पर आरोप लगाते हुए कहा- इस शादी से उन पर हो रहे अत्याचार अब बर्दाश्त करने के बाहर हैं। हमारी शादी में काफी लंबे समय से परेशानियां चल रही थीं। मैंने शादी जरूर की लेकिन अब इसे आगे चलाना बहुत मुश्किल है। मैंने कई चीजों को सुलझाने की कोशिश की और उनके बेहतर होने का इंतजार भी किया लेकिन आखिरकार मुझे तलाक लेने का फैसला लेना ही पड़ा।
आलिया ने कहा- शादी में आत्म सम्मान सबसे बड़ी चीज होती है। वो मेरी खत्म हो चुकी थी। मुझे ऐसा महसूस कराया जाता है कि जैसे मेरा कोई वजूद ही नहीं है। उसका भाई शम्स इसका एक बड़ा कारण हैं। मैं अब अपना पुराने नाम अंजना किशोर पांडे अपना लिया है। भविष्य के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- अभी इसके बारे में ज्यादा सोचा नहीं है।