- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- होने वाली सास नीतू सिंह के साथ ससुराल में चल रहे काम का मुआयना करने पहुंची आलिया, दिखा स्टालिश लुक
होने वाली सास नीतू सिंह के साथ ससुराल में चल रहे काम का मुआयना करने पहुंची आलिया, दिखा स्टालिश लुक
- FB
- TW
- Linkdin
इस दौरान आलिया और नीतू के बीच खास बॉन्डिंग देखे को मिली। आलिया शॉर्ट्स और सफेद रंग की टी-शर्ट में नजर आई। उन्होंने अपने बालों को टाइट बांध रखा था और गॉगल के साथ ही चेहरे पर मास्क लगा रखा था।
वहीं, नीतू सिंह काले रंग का प्रिंटेड टॉप और जीन्स में नजर आई। उनके बाल खुले थे और उन्होंने भी गॉगल के साथ मास्क पहन रखा था। कृष्णाराज हाउस में चल रहे काम का मुआयना करने के बाद आलिया और नीतू एक ही गाड़ी में सवार होकर निकल गए।
खबरों की मानें तो इसी घर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की पूजा आयोजित की जाएगी। और यही वजह है कि नीतू सिंह अक्सर अपने घर में चल रहे काम का मुआयना करने आती रहती है।
नीतू चाहती है कि कृष्णराज प्रॉपर्टी पर काम जल्द से जल्द पूरा हो। बता दें कि नीतू बहुत आध्यात्मिक हैं और इसलिए अपने गुरुजी द्वारा दी गई सभी सलाह का पालन करना चाहती हैं। इसके अलावा इस घर से उनके बच्चों की बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं।
खबरों की मानें तो 1980 में नीतू ने पति ऋषि कपूर के साथ मिलकर पाली हिल पर कृष्णराज बंगला खरीदा था, इसमें वह रणबीर और रिद्धिमा के साथ 35 सालों से रह रहे है।
नीतू चाहती हैं कि पहली पूजा इसी घर में संपन्न हो। कपूर्स ने बंगले की जगह 15 मंजिला ऊंची बिल्डिंग बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बीएमसी से बंगले को ढहाने और ऊंची इमारत बनाने की अनुमति मांगी है।
रणबीर और आलिया फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर मिले थे। तभी से दोनों के बीच अफेयर की खबरें आ रही है। वैसे आलिया भट्ट मीडिया के सामने रणबीर से अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं बोलतीं लेकिन रणबीर इस मामले में थोड़ा बहुत रिएक्ट करते रहते हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान जब रणबीर से उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था - 'नहीं मैं सिंगल नहीं हूं, मैं कभी सिंगल हो ही नहीं सकता'। इसके बाद ये पूछे जाने पर कि क्या वो आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं, रणबीर ने मजाकिया अंदाज में कहा 'मैं इस सवाल का जवाब देने के लिए 'राजी' नहीं हूं'।