- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- ये क्या शादी के 6 महीने बाद ही झगड़ने लगे नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह, दोनों में हुई जमकर हाथापाई
ये क्या शादी के 6 महीने बाद ही झगड़ने लगे नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह, दोनों में हुई जमकर हाथापाई
- FB
- TW
- Linkdin
नेहा के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा सकते हैं कि नेहा, पति रोहन से जाने को कहती हैं, जिस पर रोहन, नेहा के सिर पर बार-बार मारता है। पति को ऐसा करता देख नेहा को भी गुस्सा आता है और वो भी रोहन को मारती हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक म्यूजिक सुनाई दे रहा है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा- #KhadTainuMainDassa यानी की यह नेहा के नए गाने के प्रमोशन का स्टाइल है। दरअसल, खढ़ तैनू मैं दस्सा.. को नेहा और रोहन ने गाया है। फिलहाल नेहा और रोहन का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
हाल ही में नेहा ने गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- आपकी नेहू और मेरे रोहनप्रीत के गाने खढ़ तैनु मैं दस्सा.. का पहला पोस्टर। इस गाने के पोस्टर में दोनों स्पोर्टी लुक में नजर फुटबॉल ग्राउंड में नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर नेहा कक्कड़ वर्सेज रोहनप्रीत सिंह लिखा है। नेहा के इस नए गाने के लिरिक्स कप्तान ने लिखे हैं और म्यूजिक वीडियो को अगम-अजीम ने डायरेक्ट किया है।
बता दें कि 25 अप्रैल को नेहा-रोहन ने शादी की 6 महीने पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को बधाई दी थी। नेहा कक्कड़ ने फोटो शेयर कर लिखा था- हर एक दिन वो मेरा दिल जीत लेता है। वो मुझसे और भी ज्यादा प्यार करने लगता है। रोज वो कहते है कि वो मुझे उससे ज्यादा प्यार करते है, लेकिन मैं कहती हूं कि मैं उनसे प्यार करती हूं। रोहनप्रीत तुम सच में अबतक के सबसे अच्छे पति हो। मैं सच में भाग्यशाली हूं। 6 महीने शादी को पूरे होने पर शुभकामनाएं, मेरी लाइफ।
नेहा और रोहनप्रीत की शादी की पार्टी दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में हुई थी। हल्दी से मेहंदी तक, संगीत से लेकर जयमाला तक, इसके बाद शादी को रस्मों की फोटो और वीडियो खुद नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे।
रोहनप्रीत सिंह के साथ अपनी पहली मुलाकात पर बात करते हुए नेहा कक्कड़ ने एक इंटरव्यू में बताया था- दोनों पहली बार चंडीगढ़ में मिले थे। वो महीना अगस्त का था।
रोहन बताया था- उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया था और जिस गाने पर उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया था उस गाने को नेहा ने लिखा था और म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया था।
नेहा ने कहा था- रोहन एक अच्छे इंसान हैं और साथ में हैंडसम भी हैं। नेहा ने इस बात का भी खुलासा किया था कि शूट खत्म हो जाने के बाद रोहन ने नेहा से उनकी स्नैपचैट आईडी भी मांगी थी। मगर, उन्होंने नेहा को व्हाट्सएप पर मैसेज किया था। रोहन को इस रिश्ते में काफी झिझक भी रही। नेहा ने कहा कि उन्होंने रोहनप्रीत से इस बारे में बात की कि वो उनसे शादी करना चाहती हैं।
नेहा ने बताया कि शुरुआत में रोहनप्रीत को थोड़ी झिझक हुई थी। वो बार-बार यही कह रहे थे कि अभी 25 साल के हैं। फिर एक दिन रोहन ने अपनी तरफ से नेहा को बोल ही दिया कि वो उनके बिना नहीं रह सकते हैं। फिर दोनों ने 24 अक्टूबर को शादी की थी।