- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ठंड में ठिठुरते लोगों के लिए फरिश्ता बनकर पहुंची नुसरत जहां, पति के साथ मिलकर किया ये नेक काम
ठंड में ठिठुरते लोगों के लिए फरिश्ता बनकर पहुंची नुसरत जहां, पति के साथ मिलकर किया ये नेक काम
मुंबई. एक्ट्रेस से बशीरहाट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद बनने का सफर तय करने वाली नुसरत जहां कुछ न कुछ ऐसा कर जाती है कि लोग उनकी तारीफ करने लगते हैं। हाल ही में उन्होंने पति के साथ मिलकर एक नेक काम किया है। दरअसल, नुसरत ठंड में ठिठुरते जरूरतमंद लोगों के पास आधी रात को पहुंची और लोगों को कंबल बांटे। कुछ लोगों को नुसरत ने खुद होकर कंबल ओढ़ाए। अपने बीच एक्ट्रेस को पाकर लोग खुश हो गए। उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
15

नुसरत जहां ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि हर कोई खुशियों का हकदार है और उसके लायक है। उन्होंने लिखा, "हर त्योहार अपने साथ खुशियां लेकर आता है। सभी को अपने प्यार से बांधे रखें। वंचितों से लेकर सेक्स वर्कर्स तक के लिए, हर कोई इस खुशी का हकदार है। दयालुता मुफ्त है, इसलिए इसे हर जगह फैलाएं।"
25
नुसरत द्वारा शेयर वीडियो में उनके पति निखिल जैन भी दिखाई दे रहे हैं। नुसरत के इस कदम के लिए फैन्स उनकी खूब तरीफ कर रहे हैं।
35
जैसे ही नुसरत जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंची, सभी ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया। बच्चे, बूढ़े, औरतें सभी बेहद खुश थे। सेक्स वर्कर्स ने नुसरत के साथ फोटोज तक क्लिक करवाई।
45
बता दें, नुसरत जहां बंगाली एक्ट्रेस हैं। उन्होंने साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा था। बंगाल की बशीरहाट सीट से चुनाव लड़ने वाली नुसरत ने करीब 3.5 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी।
55
बंगाली एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत शोत्रू से की है। इसके बाद वे 'खोका 420' और 'लव एक्सप्रेस' जैसी फिल्मों में भी नजर आईं। नुसरत जहां ने अपने करियर के दौरान फेयरवन मिस कोलकाता का भी खिताब जीता था।
Latest Videos