- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- क्या ये है नुसरत जहां के बच्चे का पिता, कुछ इस तरह हुआ खुलासा, इसलिए नहीं दिखा पा रही बेटे का चेहरा
क्या ये है नुसरत जहां के बच्चे का पिता, कुछ इस तरह हुआ खुलासा, इसलिए नहीं दिखा पा रही बेटे का चेहरा
- FB
- TW
- Linkdin
जब इवेंट में नुसरत जहां से पूछा गया कि उनके बच्चे का पिता कौन है तो उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि ये अजीब सा सवाल है। किसी से ये पूछना कि बच्चे का पिता कौन है, एक महिला के चरित्र पर काला धब्बा लगाने वाला है। पिता को पता है कि पिता कौन है। हमें अपने बेटे की परवरिश करने में बहुत अच्छा लग रहा है। मैं और यश एक अच्छा समय बिता रहे हैं।
नुसरत से पूछा गया कि वे अपने बेटे की पहली फोटो कब जारी करेंगी? इस पर उन्होंने कहा- आपको इस बारे में उसके पिता से पूछना चाहिए। वो किसी को भी उसे देखने नहीं दे रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी डिलीवरी के वक्त यश अस्पताल में ही थे। नुसरत ने सिंगल मदर बनने का फैसला किया है। कोलकाता की कई सिंगल मदर्स ने उनके इस फैसले का स्वागत किया है।
बता दें कि नुसरत जहां लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ और प्रेग्नेंस को लेकर चर्चा में थी। वे अपने पति निखिल जैन से काफी समय से अलग रह रही हैं। निखिल ने अलग होने के बाद से ही नुसरत और यश दासगुप्ता के बीच रिलेशनशिप सामने आई थी।
बता दें कि जब नुसरत जहां की प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई थी तो लोगों को उस वक्त सबसे ज्यादा इस बात को लेकर हैरानी हुई थी जब निखिल ने कहा था कि ये बच्चा उनका नहीं है। उन्होंने तो यह तक कह दिया था वे 6 महीने से पत्नी के साथ नहीं रहे है तो ये बच्चा उनका कैसे हो सकता है।
एक इंटरव्यू में नुसरत जहां ने कहा था- मेरी निजी जिंदगी के मामले पब्लिक के लिए नहीं है। इसलिए मैं अपनी शादी और संबंधों को लेकर चल रही अफवाहों पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती। मेरी पर्सनल लाइफ के मामले पब्लिक के लिए नहीं है। लोगों को मुझे मेरे काम और एक्टिंग से पहचानना चाहिए ना कि किसी और चीज से।
बता दें कि नुसरत जहां ने तुर्की के बॉडरम टाउन बिजनेसमैन निखिल जैन से 19 जून, 2019 को शादी की थी। दोनों ने मुस्लिम, हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। निखिल कोलकाता के जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जिनका टेक्सटाइल का कारोबार है। हालांकि, बाद में उन्होंने इस शादी को अवैध बताया था।