- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सालभर में ही टूटने की कगार पर पहुंची इस पॉलिटिशियन के बेटे की शादी, पत्नी से मनमुटाव, रह रहे अलग
सालभर में ही टूटने की कगार पर पहुंची इस पॉलिटिशियन के बेटे की शादी, पत्नी से मनमुटाव, रह रहे अलग
मुंबई. पॉलिटिशियन और एक्टर राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे अपनी पत्नी से काफी समय से अलग रह रहे हैं। बता दें कि प्रतीक ने सान्या सागर से 23, जनवरी, 2019 को शादी की थी लेकिन अब इनके बीच अनबन की खबरें आ रही हैं। हालांकि, अभी दोनों में से किसी ने अगल होने की बात नहीं कही है।
18

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉकडाउन के चलते जहां बॉलीवुड कपल्स को साथ में टाइम स्पेंड करने का मौका मिल रहा है। वहीं, प्रतीक और सान्या पिछले काफी हफ्तों से अलग रह रहे हैं।
28
बता दें कि बब्बर परिवार की बहू सान्या फैमिली के कई फंक्शन जैसे होली और राज बब्बर की एनिवर्सरी पार्टी से भी नदारद रही थीं।
38
इतना ही नहीं सान्या ने पति प्रतीक को विलियम शेक्सपियर के प्ले जूलियस सीजर को देखने के लिए भी इनवाइट नहीं किया था, जिसमें वह पोटिया का किरदार निभा रही हैं। इससे पहले दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर लिया था।
48
प्रतीक ने सान्या के साथ शेयर की सारी रोमांटिक फोटोज भी इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी हैं। हालांकि, दोनों ने अभी आधिकारिक तौर पर रिश्तों में आई खटास के बारे में कुछ भी नहीं कहा है।
58
सान्या के पिता पवन सागर भी राजनेता हैं। पवन सागर बहुजन समाज पार्टी लीडर हैं और पार्टी की चीफ मायावती के बेहद करीबी हैं। सान्या पेशे से राइटर, डायरेक्टर और एडिटर हैं। उन्होंने NIFT से ग्रैजुएशन किया है। इसके अलावा वे लंदन फिल्म अकादमी से फिल्म मेकिंग का कोर्स किया है।
68
प्रतीक ने इंटरव्यू में कहा था- सान्या के साथ रिश्ते की शुरुआत वन नाइट स्टैंड से हुई थी। आगे की मीटिंग्स में हम एक-दूसरे को पसंद करने लगे। हमारे बीच काफी कुछ कॉमन है। इसलिए हमें एक-दूसरे की कंपनी अच्छी लगने लगी। हम एक दूसरे के प्यार में पड़ गए।
78
बता दें, प्रतीक कम उम्र में ड्रग्स की लत लगने के चलते 19 साल में रिहेब सेंटर भी होकर आए थे। मम्मी स्मिता की डेथ के बाद प्रतीक को उनकी नानी ने पाला है हालांकि अब वो भी इस दुनिया में नहीं। नानी की डेथ को प्रतीक अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा नुकसान मानते हैं।
88
प्रतीक ने फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से बॉलीवुड में एंट्री की थी। प्रतीक का कहना था कि फिल्में का एक के बाद एक फ्लॉप होना और एक्ट्रेस एमी जैक्सन संग रोमांस के विफल होने जैसी बातों ने उन्हें नशे की ओर धकेल दिया। लेकिन अभी वो रिकवर कर रहें हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos