- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- प्रेग्नेंट करीना ऐसी हालत में भी कर रही खूब काम, घर की बालकनी में बड़ी बहन के साथ शूट करती आई नजर
प्रेग्नेंट करीना ऐसी हालत में भी कर रही खूब काम, घर की बालकनी में बड़ी बहन के साथ शूट करती आई नजर
मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। वे प्रेग्नेंसी के छठे महीने में है और अब उनका बेबी बंप भी दिखने लगा है। इतना ही अब बेबो का वजन भी बढ़ने लगा है। वैसे, प्रेग्नेंसी में भी करीना अपने काम में बिजी है। हाल ही में उन्होंने अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर (karishma kapoor) के साथ अपने घर की छत पर एक फोटोशूट करवाया है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में जहां करीना बहन करिश्मा के गले में हाथ डाले खुश नजर आ रही है वहीं वे अपने बेबी बंप के साथ थोड़ी परेशान भी दिखी। करिश्मा ने इस शूट का एक बूमरैंग वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है, इसमें करीना पाउट बनाती नजर आ रही है।
| Published : Oct 27 2020, 03:56 PM IST / Updated: Oct 31 2020, 10:06 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
करीना कपूर के फोटोशूट की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं। इनमें उनके साथ करिश्मा कपूर भी नजर आ रही हैं।
करीना ने करिश्मा के साथ यह फोटोशूट अपने ही घर पर कराया है। करीना के बालकनी की इन फोटोज में दोनों बहनें खूब सारे पोज देती दिख रही हैं।
फोटोशूट के दौरान करीना और करिश्मा ने जैकेट के साथ भी कुछ पोज दिए हैं, जिसमें दोनों काफी गॉर्जियस नजर आ रही हैं।
फोटोज में वाइट टीशर्ट पहनी करीना का बेबी बम्प साफ-साफ नजर आ रहा है।
फोटोशूट के दौरान करीना और करिश्मा बालकनी और टैरेस पर दिखाई दीं।
एक फोटो में करीना को मेकअप करते भी देखा जा सकता है।
हालांकि अभी ये बात साफ नहीं हो पाई है कि करीना और करिश्मा ने ये शूट यूं ही किया या फिर किसी कमर्शियल या फिल्म के लिए किया है।
करीना ने पहले से कही ज्यादा वेट गेन कर लिया और चेहरे पर भी प्रेग्नेंसी ग्लो नजर आने लगा है।