- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- क्या इस वजह से प्रेग्नेंसी में करीना कपूर का चेहरा दिखने लगा ऐसा, पति सैफ ने देखते ही किया ऐसे रिएक्ट
क्या इस वजह से प्रेग्नेंसी में करीना कपूर का चेहरा दिखने लगा ऐसा, पति सैफ ने देखते ही किया ऐसे रिएक्ट
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि करीना ने कुछ दिनों पहले अपनी एक फोटो शेयर की थी, जिसके जरिए उन्होंने बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी का 5वां महीना चल रहा है। करीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- 5 महीने, और ज्यादा मजबूत हो रही हूं। वैसे, इन दिनों करीना अपनी डाइट पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है और यहीं वजह है कि उनका चेहरा और निखरता जा रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो करीना इन दिनों मुंबई में नहीं बल्कि दिल्ली में हैं और अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कर रही हैं। करीना के साथ सैफ और तैमूर भी दिल्ली में हैं। पूरी फैमिली अपने पटौदी पैलेस में ठहरी हुई है।
करीना शूटिंग के लिए पटौदी पैलेस से कार के जरिए दिल्ली जाती है और शूटिंग करती है। बता दें कि करीना फरवरी 2021 में अपने बच्चे को जन्म देंगी।
करीना की प्रेग्नेंसी के मद्देनजर शूटिंग सेट पर कोविड से सेफ्टी का खासतौर पर ध्यान रखा जा रहा है। आमिर खान (aamir khan) भी इस बात को लेकर फिक्रमंद हैं। सेनिटेशन के साथ-साथ ये भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि कम मैनवॉपर के साथ शूटिंग की जाए और भीड़-भाड़ से बचा जाए।
करीना का बेबी बंप दिखने लगा है तो ऐसे में सबके मन में यही सवाल था कि बेबी बंप के साथ करीना 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग कैसे करेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना का बेबी बंप छुपाने के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाएगा।
करीना की शूटिंग दिल्ली में कई हफ्तों तक चलने वाली है। फिल्म को दिल्ली के कई इलाकों में शूट किया जाएगा। खबरों की मानें तो कुछ सीन्स करीना के अकेले है तो कुछ वे आमिर खान के साथ शूट करेंगी।
मम्मी करीना के शूटिंग पर जाने के बाद पापा सैफ ही तैमूर का ध्यान रख रहे हैं। हालांकि, इस दौरान तैमूर मम्मी को काफी मिस भी कर रहा है। इस दौरान तैमूर क्रिकेट भी खेलते नजर आए।
इसी महीने करीना-सैफ की शादी की सालगिरह भी है। और ऐसा कहा जा रहा है कि कपल पटौदी पैलेस में भी वेडिंग एनिवर्सरी मनाएगा। उम्मीद की जा रही है कि परिवार के अन्य लोग भी इस मौके पर मौजूद होंगे।
बता दें कि कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया था कि ऐसी कौन-सी चीज है जिसे वह दूसरी प्रेग्नेंसी में दोहराना नहीं चाहतीं। करीना ने कहा था- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती।
उन्होंने बताया था- मुझे बस हेल्दी और फिट रहना है। मुझे लगता है कि पहली प्रेग्नेंसी के दौरान सब कहते थे पराठा खाओ, घी खाओ, दूध पियो। लेकिन अब मैं कहती हूं कि सुनो मैंने पहले ये सब किया हुआ है। मैं जानती हूं मेरे बॉडी को किसकी जरूरत है।