- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- तो इस महीने दूसरे बच्चे को जन्म देगी करीना, पति ने किया खुलासा, चौथी बार पिता बनने पर एक्साइटेड है सैफ
तो इस महीने दूसरे बच्चे को जन्म देगी करीना, पति ने किया खुलासा, चौथी बार पिता बनने पर एक्साइटेड है सैफ
मुंबई. प्रेग्नेंट करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। करीना की प्रेग्नेंसी को लेकर यह खबर आई थी कि वे फरवरी या फिर मार्च में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। लेकिन अब उनकी डिलीवरी डेट सामने आई। करीना के पति सैफ अली खान (saif ali khan) ने खुलासा करते हुए बताया है कि करीना फरवरी में बच्चे को जन्म देगी। सैफ ने एक मैगजीन से बात करते बताया कि करीना की एक्सपेक्टेड डिलीवरी डेट फरवरी में है। सैफ के अनुसार- जल्द ही एक नया मेहमान हमारे घर आएगा और मुझसे बात करना शुरू कर देगा। हम लोग सामान्य हैं लेकिन एक्साइटेड भी हैं। घर में काफी पॉजिटिव माहौल है। बता दें कि सैफ-करीना का एक 4 साल का बेटा है तैमूर अली खान (taimur ali khan)।

सैफ ने बातचीत के दौरान बताया कि वह थोड़ा घबराए हुए हैं, लेकिन इससे घर में बच्चों की धमा-चौकड़ी से होने वाली खुशी और रोमांच से तुलना नहीं की जा सकती। वे कहते हैं कि दूसरे बच्चे का आना एक बड़ी जिम्मेदारी है और यह उनके लिए अच्छी बात है।
सैफ ने कहा- अचानक से एक बेबी मेरे पास क्रॉल करते हुए आएगा और बोलेगा, हाय, और मैं कहूंगा, क्या, कहां से? हम बेबी को लेकर काफी कैजुअल हैं, साथ ही एक्साइटेड भी हैं।
प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना खुद को बेहद फिट और ग्लैमरस रखती हैं। हालांकि बावजूद इसके वो इन दिनों अपनी पतली कमर को मिस कर रही हैं। करीना ने हाल ही में सैफ के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए दिल की बात कही थी।
13 जनवरी 2021 को करीना कपूर ने सोशल मीडिया पर पति सैफ अली खान के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की। ये फोटो तब की है, जब 2007 में करीना ने सैफ अली खान के साथ पहला कॉन्सर्ट अटेंड किया था। फोटो में करीना-सैफ की केमेस्ट्री साफ झलक रही है।
इस फोटो को शेयर करते हुए करीना ने लिखा- ये फोटो कुछ ज्यादा ही पुरानी है, सिरका, जैसलमेर 2007..उफ्फ ये कमर, मैं अपनी कमर की बात कर रही हूं, सैफू की नहीं। इस फोटो के साथ करीना ने लिखा, 'मुझे वापस उस दौर में ले चलो। बता दें कि इस फोटो में करीना का जीरो फिगर और पतली कमर साफ नजर आ रही है।
प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में फिलहाल करीना का वजन काफी बढ़ चुका है। यहां तक कि उन्हें इधर-उधर चलने में भी परेशानी होती है।
8 महीने की प्रेग्नेंट करीना का सैफ काफी ध्यान रख रहे हैं। करीना जब भी मुंबई में होती है और टहलने निकलती हैं तो सैफ जरूर उनके साथ जाते हैं। यहां तक की शूटिंग शेड्यूल पर भी सैफ, करीना को साथ ही लेकर गए थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना आखिरी बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आई थीं। इस फिल्म में करीना कपूर ने इरफान खान के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी। करीना कपूर जल्द ही 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं। फिल्म में वो आमिर खान के साथ नजर आएंगी।
बात सैफ की करें तो वे पैटर्निटी लीव पर हैं। मार्च में वह प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की शूटिंग शूरू कर देंगे। सैफ के पास इस समय बंटी और बबली 2, भूत पुलिस और विक्रम वेदा जैसी फिल्में हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।