- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जैसे ही पति ने TV की नागिन के बेबी बंप पर फेरा हाथ, हंसने लगी पत्नी, इनके सामने ही कपल हुआ रोमांटिक
जैसे ही पति ने TV की नागिन के बेबी बंप पर फेरा हाथ, हंसने लगी पत्नी, इनके सामने ही कपल हुआ रोमांटिक
- FB
- TW
- Linkdin
फोटोग्राफर्स को देखते ही अनीता ने प्रेग्नेंसी में भी सेफ्टी का ध्यान नहीं रखा और तुरंत मास्क निकाल दिया। प्रेग्नेंसी की वजह से अनीता के गाल काफी फूल गए है और उनके पैरों में भी सूजन आ गई है।
अनीता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती है। हाल ही में उन्होंने रोहित और अपने बेबी बंप के साथ कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। सामने आई फोटोज में रोहित 8 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी के बढ़े हुए पेट पर किस करते नजर आए थे।
आपको बता दें कि अनीता शादी के 7 साल बाद प्रेग्नेंट हुई हैं। वे नए साल में यानी फरवरी या मार्च में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। अपने आने वाले बेबी के लिए कपल काफी एक्साइटेड है।
अनीता ने 2013 में बिजनेसमैन रोहित रेड्डी से गोवा में शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। पहली बार दोनों की मुलाकात जिम में हुई थी।
इसके बाद वो अक्सर जिम में मिलते थे लेकिन कभी दोनों की बात नहीं हुई और इसी दौरान रोहित को अनीता से प्यार हो गया। कुछ समय बाद रोहित ने अनीता को एक पब के बाहर अपनी कार का इंतजार करते हुए देखा और उन्हें प्रपोज किया, इससे अनीता हैरान रह गईं।
रोहित तब तक यह नहीं जानते थे कि अनीता जानी मानी टीवी एक्ट्रेस हैं। इसके बाद दोनों दोस्त बन गए और उनके बीच बातचीत शुरू हो गई। जल्द ही अनीता और रोहित ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया और कपल ने शादी कर ली।
अनीता ‘कभी सौतन कभी सहेली’, ‘ये हैं मोहब्बतें’, ‘नागिन 3’, 'काव्यांजलि', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसम से', 'ये है मोहब्बतें' जैसी टीवी सीरियलों में काम कर चुकी हैं।