- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अक्षय कुमार ने सबको छोड़ा पीछे लेकिन इस मामले में प्रियंका चोपड़ा के पति से खा गए मात, जानें वजह
अक्षय कुमार ने सबको छोड़ा पीछे लेकिन इस मामले में प्रियंका चोपड़ा के पति से खा गए मात, जानें वजह
मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार को फोर्ब्स की वर्ल्ड हाइएस्ट पेड-100 सेलेब्रिटीज लिस्ट में जगह मिली है। ये कारनामा करने वाले अक्षय कुमार भारत के इकलौते सेलेब्रिटी हैं। अक्षय ने इस मामले में खान तिकड़ी यानी (सलमान, शाहरुख और आमिर खान) को भी पीछे छोड़ दिया है। वैसे, पिछले साल से तुलना करें तो अक्षय की कमाई बीते एक साल में 22% घटकर 364 करोड़ रुपए रह गई है। पिछले साल अक्षय की इनकम 466 करोड़ रुपए थी। लेकिन बावजूद इसके वो अब भी बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार हैं। हालांकि, प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनास से अक्षय इस मामले में मात खा गए है।

बता दें कि फोर्ब्स द्वारा जारी की गई लिस्ट में अक्षय का नाम ही नहीं बल्कि प्रियंका के पति का भी नाम है और वे अक्षय से इस लिस्ट में आगे है।
इस लिस्ट में अक्षय में जहां 52वें नंबर पर है और उनकी कमाई 364 करोड़ बताई गई है। वहीं, निक अपने भाइयों के साथ 20वें स्थान पर हैं। उनकी 517 करोड़ रुपए बताई गई है।
एक वक्त था जब अक्षय के साथ प्रियंका की नजदीकियां बॉलीवुड के गलियारे में चर्चा का विषय हुआ करती थी। जब बात अक्षय की पत्नी ट्विंकल तक पहुंची तो उन्होंने प्रियंका के साथ काम करना पंद कर गिया। वैसे मौजूदा समय में अक्षय ही नहीं प्रियंका भी शादी करके खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।
प्रियंका और निक ने 1 और 2 दिसंबर को दो रीति-रिवाजों से जोधपुर के उम्मैद भवन पैलेस में शादी की थी। शादी का फंक्शन तीन दिनों तक चला। शादी के बाद प्रियंका-निक ने 3 वेडिंग रिसेप्शन ऑर्गेनाइज किए थे।
आपको बता दें कि शादी के कुछ बाद ही प्रियंका की प्रेग्नेंसी की खबर भी उड़ी थी। दरअसल, प्रियंका, पति के साथ न्यूयॉर्क के एक फैशन शो में शामिल हुईं थीं। इवेंट से जुड़ी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसे देखकर कहा जा रहा था कि प्रियंका प्रेग्नेंट है। इन फोटोज में पीसी का बेबी बंप दिख रहा था। फिर मां मधु चोपड़ा ने सफाई दी थी।
हाल ही में प्रियंका का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने कुछ कड़वे अनुभव शेयर किए थे। जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उनका कोई गॉडफादर नहीं था और उन्हें किसी का सपोर्ट भी नहीं मिला था। सिर्फ उनकी फैमिली ही उनके सपोर्ट में थी। उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि करियर के शुरुआती दौर में एक डायरेक्टर ने उनके लिए बहुत ही गंदी बात कही थी। ये बात सुनकर उनके मन में आया कि डायरेक्टर का गला दबा दें।
प्रियंका ने भी कहा कि वो जल्द ही फैमिली प्लानिंग करना चाहती हैं। उनके लिए परिवार बहुत महत्वपूर्ण है और वो अपने परिवार को आगे बढ़ाना चाहेंगी लेकिन फिलहाल उन्हें इसके लिए सही समय का इंतजार है। इस पूरे साल वो काफी बिजी हैं। उन्होंने कहा- ये एक ऐसी चीज है, जिसे जब होना होगा वो तब होगी। मैं ये करना चाहती हूं और जब भगवान का आर्शीवाद होगा तब ये हो जाएगा।
अक्षय ने फोर्ब्स के साथ बातचीत में कहा कि शुरुआत में मैं बस 10 करोड़ रुपये कमाना चाहता था। मैं आखिरकार इंसान हूं। जब मैंने 10 करोड़ कमा लिए तो सोचा 100 करोड़ क्यों नहीं कमा सकता। ईमानदारी से कहूं तो इसके बाद मैं रुका नहीं और यह सिलसिला आगे बढ़ता गया।
इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने अपनी सफलता का राज शेयर करते हुए बताया- 'आपको समय के अनुसार खुद को बदलना पड़ता है। आज फिल्मों की कहानियां बदल गई हैं, दर्शक चेंज गए हैं, यहां तक कि मेरे चेक में लगने वाले जीरो की संख्या भी बदल गई है। हर चीज बदल रही है। यही सफलता का मूल मंत्र है।'
बात अक्षय के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के एक्सक्लूसिव प्रीमियर राइट्स एक ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा खरीदे जा चुके हैं। सूत्र के अनुसार 'लक्ष्मी बॉम्ब' को
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।