- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जॉन अब्राहम की एक सलाह ने Raashii Khanna की बदल दी 'जिंदगी', अजय देवगन की हीरोइन ने बताई दिल की बात
जॉन अब्राहम की एक सलाह ने Raashii Khanna की बदल दी 'जिंदगी', अजय देवगन की हीरोइन ने बताई दिल की बात
मुंबई. अजय देवगन की वेब सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस'में किसी किरदार की सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो थी राशि खन्ना (Raashii Khanna )। इस सीरीज में उनकी अदायगी देख लोग उनके कायल हो गए। जल्द ही राशि 'योद्धा' मूवी में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पटानी स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। बता दें कि राशि खन्ना साउथ की फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकी हैं। आइए जानते हैं अदाकारा के एक्टिंग करियर से जुड़ी बातों के बारे में...
| Published : Apr 01 2022, 02:48 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
राशि खन्ना तेलुगु और तमिल फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वो साउथ की सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। बॉलीवुड में उनके करियर की शुरुआत मद्रास कैफे (2013) में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर हुई थी। इस मूवी में जॉन अब्राहम उनके साथ नजर आए थे।
राशि खन्ना ने ई टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपने करियर से जुड़ी कई चीजों पर बातें की। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं था। आज जहां मैं हूं अपने मनोबल और मेहनत के बल पर हूं। मैं इस जगह पर पहुंचक काफी खुश हूं।
राशि खन्ना ने जॉन अब्राहम के बारे में चर्चा करते हुए बताई कि मैंने अपने करियर की शुरुआत में उनसे एक चीज सीखी वो थी ना कहना। उन्होंने बताया कि जॉन ने मुझे सीखाया, 'राशि, सीखो कि कब ना कहना है और इसे अपने जीवन में गंभीरता से लेना है' और ठीक यही मैंने अपने पेशेवर जीवन में किया है।
उन्होंने बताया कि इस सलाह के बाद मैं वहीं प्रोजेक्ट साइन करती हूं जिसके बारे में मुझे लगता है कि मैं इसे करना चाहती हूं। इसकी वजह से आज मैं इस मुकाम तक पहुंची हूं। राशि ने कहा कि मैं आत्मविश्वास की वजह से यहां तक पहुंची हूं।
'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' में काम करने को लेकर राशि ने बताया कि शुरू में मैं इस रोल को करने में डर गई थी। यह एक सनकी किरदार था। लेकिन मैं खुद पर भरोसा करते हुए इस रोल को निभाया। मुझे पूरा यकीन था कि मैं इसे कर लूंगी। मैं अभी खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे ये रोल मिला।
बता दें कि राशि खन्ना एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग भी करती हैं। उन्होंने अपने अपने करियर की शुरुआत एक प्लेबैक सिंगर के रूप में फिल्म जोरू (2014) से की और इसके अलावा भी कई अन्य फिल्मों के लिए गाना गाए।
राशि खन्ना का जन्म 30 नवंबर 1990 में दिल्ली में हुआ था। दिल्ली में पढ़ाई पूरी करने के बाद वो एक्टिंग की दुनिया में कदम रखी। 2014 में उनकी पहली मनन रिलीज हुई थी। इससे पहले 2013 में वो 'मद्रास कैफ' में नजर आई थीं।
और पढ़ें:
साउथ के फेमस एक्टर जगदीश की पत्नी डॉ रेमा का निधन, इस खतरनाक बीमारी से रही थी जूझ
ईरान की जेल में मंदाना करीमी लगा चुकी हैं चक्कर, इस वजह से 85 कोड़े खाने से बची थी अदाकारा
प्रियंका चोपड़ा ने अभी तक नहीं रखा बेटी का नाम, नानी मधु भी इस वजह से नहीं देख पाई नातिन का चेहरा
बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम का Attack, जानें'सुपर सोल्जर'बनने की कहानी