- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- तय हुई दिलीप कुमार और राज कपूर के पुश्तैनी घर की कीमत, पाकिस्तान ने लिया ये बड़ा फैसला
तय हुई दिलीप कुमार और राज कपूर के पुश्तैनी घर की कीमत, पाकिस्तान ने लिया ये बड़ा फैसला
मुंबई. भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज कलाकार राज कपूर और दिलीप कुमार के पुश्तैनी घरों की कीमत अब पाकिस्तान खैबर पख्तूनख्वा सरकार की ओर से तय की गई है। पाकिस्तान में स्थित इन दोनों ही पुश्तैनी घरों को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी। जब से इन दोनों घरों को राष्ट्रीय विरासत में घोषित किया गया था। तभी से प्रांतीय सरकार इसे खरीदने की तैयारी में थी। ऐसे में अब खबर है कि इन दोनों दिग्गजों के पुश्तैनी घरों की इमारतों की कीमत तय कर दी गई है। दोनों घरों की कीमत हुई तय...

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एक तरफ दिलीप कुमार के चार मारला में बने घर की कीमत 80.56 लाख रुपए रखी गई है तो वहीं दूसरी तरफ राज कपूर के पैतृक घर की कीमत 1.5 करोड़ तय की गई है।
मालूम हो कि कम्युनिकेशन एंड वर्क्स डिपार्टमेंट की एक रिपोर्ट के बाद ही पेशावर के डिप्टी कमिश्नर मुहम्मद अली असगर ने इन दो इमारतों की कीमत तय की थी। वहीं, पुरातात्विक विभाग की तरफ से भी एक औपचारिक अपील की गई है। बताया जा रहा है कि प्रांतीय सरकार से इन दोनों ही इमारतों को खरीदने के लिए 2 करोड़ रुपए रिलीज करने की बात कही गई है।
इस मुद्दे पर अब पुरातात्विक विभाग भी एक्शन मोड में इसलिए नजर आ रहा है, क्योंकि इन दोनों ही इमारतों को कई मौकों पर तोड़ने की कोशिश की जा चुकी है। मालिकों द्वारा कई बार इन इमारतों को तोड़ वहां कमर्शियल प्लाजा बनाने के सपने भी देखे जा चुके हैं। वहीं, क्योंकि पुरातात्विक विभाग लगातार इन दोनों ही इमारतों का संरक्षण कर रहा है, ऐसे में उनकी तरफ से इसे सुरक्षित रखना लाजिमी हो जाता है।
वैसे कुछ समय पहले कपूर हवेली के मालिक अली कदर ने भी इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने साफ किया था कि वो इस इमारत को ध्वसत करने की तैयारी नहीं कर रहे हैं। उनके मुताबिक उन्होंने कई मौकों पर पुरातात्विक विभाग से संपर्क साधा था और इस इमारत को संरक्षित करने की बात कही थी। उन्होंने प्रांतीय सरकार से इस घर को खरीदने के लिए 200 करोड़ की मांग की थी।
वहीं, अगर राज कपूर के पुश्तैनी घर की बात की जाए तो इसका निर्माण 1918 से 1922 के बीच में किया गया था। पेशावर के किस्सा खवानी बाजार में स्थित इस इमारत को राज कपूर के दादा Dewan Basheswarnath Kapoor ने बनवाया था। इसी इमारत में राज कपूर का बचपन बीता था।
वहीं, दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का 100 साल पुराना घर भी इसी इलाके में स्थित है। साल 2014 में नवाज शरीफ की सरकार ने इस इमारत को राष्ट्रीय विरासत घोषित किया था।
वैसे कपूर हवेली को लेकर स्वर्गीय एक्टर ऋषि कपूर की भी हमेशा से दिलचस्पी रही थी। साल 2018 में उन्होंने वहां की सरकार से कपूर हवेली को एक म्यूजियम में तब्दील करने की अपील की थी। उस समय सरकार ने इस सुझाव को मान भी लिया था और ऐसा ही करने की ठानी थी। अब दो साल हो चुके हैं लेकिन ऋषि कपूर की इस इच्छा को पूरा नहीं किया गया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।