- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- मेहंदी-मांग टीका, गोल्डन साड़ी पहन 50वीं सालगिरह पर दुल्हन की तरह सजी ऋतिक रोशन की 66 साल की मम्मी
मेहंदी-मांग टीका, गोल्डन साड़ी पहन 50वीं सालगिरह पर दुल्हन की तरह सजी ऋतिक रोशन की 66 साल की मम्मी
- FB
- TW
- Linkdin
उन्होंने इस मौके पर एक वीडियो भी शेयर किया। वीडियो शेयर कर पिंकी ने लिखा- 50 साल पूरे हुए। ना मैं परफेक्ट हूं, ना ही आप हो, लेकिन हमने अपनी एक खूबसूरत दुनिया बनाई है। आपके साथ 50 सालों में सीखना, बढ़ना, समझना और प्यार करना सीखा। 50 खुशहाल सालों के लिए शुक्रिया राकेश रोशन।
पिंकी और राकेश ने पूल में मस्ती करते हुए फोटो और वीडियो भी शेयर किया है। पिंकी ने लिखा- मेरे जीवन साथी, मुझे अपनी पत्नी कहने में गर्व महसूस करो। तो राकेश ने जवाब दिया- मेरी डार्लिंग वाइफी, मत भूलो की तुम मिस्टर चार्मिंग के साथ हो।
बता दें कि ऋतिक के पापा-मम्मी की पहली मुलाकात दोनों के पिता की वजह से हुई थी। पिंकी के पिता डायरेक्टर जेओम प्रकाश थे और वे अपनी बेटी के साथ अक्सर रोशन फैमिली के घर जाया करते थे।
राकेश ने 1967 में अपने पिता की मौत के बाद एक सहायक निर्देशक के रूप में काम करना शुरू किया। ये उसी समय की बात है जब पिंकी की फैमिली उनके लिए लड़के की तलाश कर रही थी। पिंकी के पिता ने राकेश को अपना दामाद बनाने का फैसला किया। इसके बाद दोनों की शादी हो गई।। पिंकी ने 1972 में बेटी सुनैना रोशन और 1974 में बेटे ऋतिक रोशन को जन्म दिया।
राकेश रोशन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एक्टर 1970 में आई फिल्म घर घर की कहानी से की थी। उन्होंने मन मंदिर, पराया धन, आंखों आंखों में, खेल खेल में, खट्टा मीठा, 'झूठा कहीं का, खूबसूरत जैसी कई फिल्मों में काम किया। हालांकि, बतौर एक्टर वे अपनी खास पहचान नहीं बना पाए।
इसके बाद उन्होंने प्रोडक्शन में हाथ आजमाया, जहां उन्होंने जबरदस्त सफलता मिली। उन्होंने 1980 में प्रोडक्शन कंपनी शुरू की। अपने प्रोडक्शन के तहत उन्होंने पहली फिल्म बनाई आप के दीवाने, जो सुपरफ्लॉप रही।
उन्होंने 1982 में फिल्म कामचोर बनाई जो सफल रही। फिर वे डायरेक्शन की फील्ड में उतरे। उन्होंने 1987 में फिल्म खुदगर्ज बनाई, जो सुपरहिट साबित रही। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया।
अपने बेटे ऋतिक रोशन को लॉन्च करने के लिए उन्होंने 2000 में फिल्म कहो ना प्यार है बनाई, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म को 9 कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। इसी वजह से इस फिल्म का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था।