- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कभी 50 रु के लिए टीना अंबानी की शादी में राखी सावंत ने किया था खाना सर्व, ऐसी थी परिवार की स्थिति
कभी 50 रु के लिए टीना अंबानी की शादी में राखी सावंत ने किया था खाना सर्व, ऐसी थी परिवार की स्थिति
मुंबई. बॉलीवुड की मशहूर 'आइटम गर्ल' राखी सावंत का जन्म आज ही के दिन 25 नवंबर 1978 को हुआ था। इस साल राखी अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। राखी अक्सर अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चाओं में रहती हैं। वो जब चाहे जो चाहे बोल देती हैं। ऑनस्क्रीन अपनी अजीबोगरीब हरकतों की वजह से वो अधिकतर समय सुर्खियों में बनी रहती हैं। बीते साल उन्होंने अपनी शादी को लेकर भी सुर्खियां बटोरी। एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनसे जुड़ी बातें बता रहे हैं...

महाराष्ट्र के मुंबई में जन्मीं राखी सावंत का बचपन संघर्ष से भरा रहा है। राखी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तो 1997 से की थी। लेकिन, उन्होंने छोटी उम्र से ही काफी संघर्ष भरे दिन बिताए हैं। महज 10 साल की उम्र में उन्होंने टीना अंबानी की शादी में लोगों को खाना सर्व किया था। इस काम के लिए राखी को सिर्फ 50 रुपए मेहताना मिला था।
घर में आर्थिक तंगी की स्थिती को देखते हुए उनके घर वालों ने उनसे ये काम करवाया था। राखी ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती थीं, जहां घर की महिलाओं या लड़कियों को आजादी नहीं थी। ऐसे में महज 11 साल की उम्र में डांडिया नाचने की जिद करने पर उनकी मां और मामा ने मिलकर राखी के लंबे बाल काट दिए थे।
बालों को कुछ इस तरह से काटा गया था कि उन्हें देखने पर लग रहा था कि बालों को जला दिया गया है। राखी पूरे दिन आइने के सामने खड़ी होकर रोई थीं। उसी दिन राखी ने ये फैसला कर लिया था कि वो अपने परिवार के खिलाफ जाकर ही सारे काम करेंगी।
इसके बाद ही राखी ने परिवार के खिलाफ जाकर बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1997 में फिल्म 'अग्निचक्र' से की थी। इसके बाद उन्होंने 'जोरू का गुलाम', 'ये राते हैं प्यार के' और 'जिस देश में गंगा रहता है' जैसी फिल्मों में कुछ छोटे-मोटे किरदार और डांस नंबर किए। इन दिनों राखी राजनीति में भी एक्टिव हैं।
राखी सावंत प्यार के मामले में असफल साबित हुईं। राखी मॉडल और एक्टर अभिषेक अवस्थी के साथ रिलेशनशिप में काफी समय तक रहीं। दोनों ने साथ में डांस रियलिटी शो 'नच बलिये' भी जीता।
दोनों की शादी की बातें भी समाने आईं लेकिन, ये रिश्ता शादी के पड़ाव पर पहुंचने से पहले ही टूट गया। इसके बाद राखी ने अपना स्वयंवर भी नेशनल टेलीविजन पर रचाया लेकिन इसमें भी वो सफल नहीं रहीं। हालांकि, अब राखी ने शादी कर ली है लेकिन उनका दूल्हा कौन है ये किसी को पता नहीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।