- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- क्या लॉकडाउन में शराब की बोतल लिए नजर आई एक्ट्रेस? खुद बताई सच्चाई
क्या लॉकडाउन में शराब की बोतल लिए नजर आई एक्ट्रेस? खुद बताई सच्चाई
मुंबई. लॉकडाउन के बीच सरकार ने शराब की दुकानें खोल दी है। ऐसे में कई लोगों के वीडियोज सामने आ रहे हैं। अब एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि रकुल प्रीत शराब खरीदकर जा रही हैं। यह क्लिप KRKBoxOffice से ट्वीट की गई है। अब रकुल प्रीत का इस पर रिएक्शन भी सामने आया है। Oh wow ! I wasn’t aware that medical stores were selling alcohol 🤔😂😂 https://t.co/3PLYDvtKr0— Rakul Singh (@Rakulpreet) May 7, 2020

वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि उन्होंने अपने हाथ में कोई बोतल ली हुई है और लोगों ने समझ लिया कि उन्होंने हाथ में शराब की बोतल ली हुई है। कभी-कभी सेलेब्स को सेलेब होने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है।
दरअसल, रकुलप्रीत मुंबई की सड़क पर हाथ में बोतल लिए दिखाई दीं। किसी ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि वह शराब लेकर जा रही हैं।
वह चेहरे पर मास्क लगाए थीं। यह क्लिप वायरल होने के बाद रकुल प्रीत ने इसको रीट्वीट किया। साथ में मजाक उड़ाया कि उन्हें पता नहीं था कि मेडिकल स्टोर पर शराब भी मिलती है।
अगर क्लिप में रकुल को देखा जाए तो देखने के बाद पता चलेगा कि उनके पीछे मेडिकल स्टोर नजर आ रहा है। वह दवा लेकर जा रही हैं। रकुल के ट्वीट के बाद उनके फैंस भी उनके सपोर्ट में आ गए।
बता दें कि इस बीच रकुल अपने घर पर फिटनेस रूटीन का पूरा ध्यान रख रही हैं। इंस्टाग्राम पर उनके कई तस्वीरें और वीडियोज हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।