- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- भीड़ में फंसी आलिया भट्ट की खराब हुई हालत, डर के मारे सहम गई, फिर रणबीर कपूर ने दोनों हाथों से यूं संभाला
भीड़ में फंसी आलिया भट्ट की खराब हुई हालत, डर के मारे सहम गई, फिर रणबीर कपूर ने दोनों हाथों से यूं संभाला
- FB
- TW
- Linkdin
![](https://static-gi.asianetnews.com/images/01fgrhfy3es8k5arv59ebp5qq7/ranbir-kapoor-jpg.jpg?impolicy=All_policy&im=Resize=(690))
फोटोज में देखा जा सकता है कि जोधपुर एयरपोर्ट पर अचानक भीड़ ने आलिया भट्ट को सेल्फी करने के लिए घेर लिया। और अचानक आसपास जमा हुए लोगों को देख आलिया घबरा गई। इस दौरान सफेद रंग की जैकेट और जीन्स कैरी कर रखी थी। गॉगल लगाई आलिया का चेहरा देखने लायक था।
रणबीर कपूर ने जैसे ही देखा कि गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट भीड़ में फंस गई है, वे तुरंत आगे और दोनों हाथों से घेरा बनाकर उन्हें प्रोजेक्ट किया। रणबीर इस दौरान काफी कूल नजर आए।
बता दें कि जब दोनों जोधपुर के रवाना हुए थे तो ऐसे कयास लगाए गए थे कि कपल अपना वेडिंग डेस्टिनेशन तलाश करने जा रहे हैं। हालांकि, बाद में खबर आई थी कि दोनों रणबीर का बर्थडे मनाने गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी पिछले साल ही हो जाती है। राजीव मसंद के साथ एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने इसपर बात की थी। उन्होंने कहा था- अगर लॉकडाउन नहीं होता तो शादी का प्लान कब का सील हो चुका होता। मैं अपनी जिंदगी के उस गोल को जल्द ही पूरा करना चाहता हूं।
आलिया-रणबीर के अफेयर की बात तब सामने आई थी जब दोनों ने फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग शुरू की थी। हालांकि, दोनों ने कभी भी खुलकर अफेयर की बात को स्वीकार नहीं किया। दोनों मई, 2018 में हुई सोनम कपूर की शादी में साथ पहुंचे थे। यहीं से दोनों के अफेयर की खबरों पर मुहर लगी थी।
आपको बता दें कि नीतू सिंह बेटे रणबीर कपूर और होने वाली बहू आलिया भट्ट के साथ अक्सर अपने पुराने बंगले कृष्णाराज में चल रहे कंस्ट्रक्शन वर्क का मुआयना करने जाती रहती है।
रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मम्मी अपनी बहू को लाड़-प्यार में बिगाड़ देंगी। इतना ही नहीं रिद्धिमा ने ये भी कहा कि उनकी मां सबसे बेहतरीन सास साबित होंगी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर जल्द ही आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। इसके अलावा वे शमशेरा, एनिमल, डेविल, अंदाज अपना-अपना 2 में भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़े- व्हीलचेयर पर इस हालत में दिखी अजय देवगन की सास, मां को यूं संभालती नजर आई काजोल, ये Celebs भी हुए स्पॉट
ये भी पढ़े- छोटे कपड़े और बिना मेकअप इस हाल में नजर आई करीना कपूर, उधर जाह्नवी कपूर भूल गई फ्रॉक का बटन बंद करना
ये भी पढ़े- पिंक बिकिनी में समंदर किनारे अठखेलियां करती दिखी रुबीना दिलैक, बीच पर दिखाईं कातिलाना अदाएं : PHOTOS
ये भी पढ़े- इस शख्स ने अक्षय कुमार के ससुर का घमंड तोड़ने सबके सामने जड़ दिया था थप्पड़, सबक सीखाने कही थी ये बात
ये भी पढ़े- TV की नागिन ने गोवा में पूल किनारे की जमकर पार्टी, कभी बिकनी में नाचती तो कभी कैंडल्स के बीच दिखी मौनी
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने बिना सोचे-समझे सरेआम खोल दी बेटी की पोल, बताया किस बात को लेकर डर के मारे भागती है घर से