- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- स्कूल टाइम में गंदी हरकतें करने से बाज नहीं आते थे रणबीर कपूर, क्लास में टेबल के नीचे बैठकर करते थे ऐसे काम
स्कूल टाइम में गंदी हरकतें करने से बाज नहीं आते थे रणबीर कपूर, क्लास में टेबल के नीचे बैठकर करते थे ऐसे काम
- FB
- TW
- Linkdin
रणबीर कपूर ने खुद अपने स्कूल टाइम का ये किस्सा एक इवेंट में शेयर किया था। उन्होंने बताया कि वे स्कूल में पढ़ने के दौरान किस तरह की शरारतें करते थे। उन्होंने बताया कि स्कूल के दिनों में उनकी सभी टीचर्स साड़ी पहन कर आया करती थीं और उन्हीं में से एक टीचर थी, जो स्कर्ट पहना करती थीं।
रणबीर ने बताया था कि वह उस टीचर के पैरों को देखने के लिए अपनी टेबल के नीचे घुस जाते थे। उस वक्त वे सिर्फ 8 साल के थे और उनकी इसी हरकत के चलते उनकी मां नीतू कपूर को स्कूल में बुलाया गया था।
नीतू कपूर को स्कूल में बुलाकर टीचर ने बताया था कि किस तरह रणबीर टेबल के नीचे बैठकर उनकी टांगों को घूरता है। इस घटना ने रणबीर को बहुत शर्मिंदगी महसूस कराई थी और बिना कुछ सफाई दिए वो सिर झुका कर खड़े रहे थे।
वैसे, आपको बता दें कि रणबीर कपूर पढ़ाई में अच्छे नहीं थे। स्कूल में उनका मन पढ़ाई की जगह शरारत करने में ज्यादा लगता था। और इसी वजह से उनकी शिकायत घरवालों से अक्सर की जाती थी।
बता दें कि जब भी रणबीर फेल हो जाते थे तो उनकी मां को स्कूल बुलाया था। तब नीतू उन्हें धमकी देती थी कि वे ये बात पापा ऋषि कपूर को बता देंगी। रणबीर पापा से बहुत ज्यादा डरते थे और वे मम्मी से अगली बार पास होने का वादा करते थे।
बड़ा होने का बाद रणबीर कपूर ने भी अपने पेरेंट्स की तरह की एक्टिंग में ही करियर बनाने की सोची। उन्होंने पहले तो कुछ फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया, इसके बाद संजयलीला भंसाली की फिल्म सावरियां से इंडस्ट्री में कदम रखा।
रणबीर कपूर की पहली ही फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई। लेकिन उनकी अदाकारी की वजह से कई फिल्म मेकर्स ने उन्हें नोटिस किया। उन्हें धड़ाधड़ फिल्मों के ऑफर्स मिलने लगे।
फिल्मों में काम करने के दौरान रणबीर के अफेयर के किस्से भी काफी फेमस रहे। उनके अफेयर दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के साथ सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा। फिलहाल वे आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे। इस फिल्म में वे पहली बार आलिया के साथ काम कर रहे हैं। इसके अलावा वे शमशेरा, डेविल, अंदाज अपना अपना 2, एनिमल में भी नजर आएंगे।