- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- RD Burman Death Anniversary: मौत के बाद बैंक लॉकर के जरिए हुआ था ऐसा खुलासा, चौंक गया था हर कोई
RD Burman Death Anniversary: मौत के बाद बैंक लॉकर के जरिए हुआ था ऐसा खुलासा, चौंक गया था हर कोई
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि अपने अनोखे संगीत से बर्मन ने पूरी दुनिया को दीवाना बना लिया था। उन्होंने 60 से लेकर भी 80 के दशक तक कई फिल्मों में सुपरहिट गाने दिए। आज भी उनके म्यूजिक को याद किया जाता है।
आरडी बर्मन की प्रॉपर्टी के अलावा उनके एक बैंक लॉकर पर हर किसी की नजर थी। आशा भोसले और भरत दोनों को ही अंदाजा था कि इस लॉकर में भारी रकम या ज्वैलरी रखी होगी। बैंक द्वारा इसे बर्मन के पूरे परिवार के सामने खोला गया था।
बता दें कि 1994 में बैंक के अधिकारियों ने आशा भोसले और भरत के साथ-साथ आर डी बर्मन के बहुत से रिश्तेदारों को बैंक में बुलाया और सबके सामने उस लॉकर को खोला गया। जैसे ही बैंक लॉकर खोला गया तो वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया क्योंकि बर्मन के उस बैंक लोकर में सिर्फ 5 रुपए रखे हुए थे।
आपको बता दें कि आरडी बर्मन कोलकाता के एक राजसी खानदान से ताल्लुक रखते थे। उनके घर का माहौल संगीतमय था। उनके पिता सचिन देवबर्मन भी हिंदी सिनेमा के जाने माने संगीतकार थे और मां मीरा देवबर्मन एक गीतकार थीं। और इसी वजह से उन्होंने छोटी उम्र में ही संगीत बनाना शुरू कर दिया था।
उन्हें प्यार से लोग पंचम दा भी कहते थे। पंचम नाम पड़ने के पीछे भी एक कहानी है। बताया जाता है कि जब वो बचपन में रोया करते थे तब उनके रोने के स्वर सरगम के 'प' की तरह सुनाई देते थे। इसलिए उनकी नानी ने उनका ये नाम रख दिया।
आरडी बर्मन ने बचपन में ही संगीत बनाने लगे थे। नौ साल की उम्र में उन्होंने पहले गाना ए मेरी टोपी.. बनाया था। इसी गाने को उनके पिता ने 1956 में आई फिल्म फंटूश में यूज किया था। 1957 में आई गुरुदत्त की फिल्म प्यासा का गाना सर जो मेरा चकराए.. गाने की धुन भी आरडी बर्मन ने बचपन में ही तैयार कर ली थी।
बर्मन ने करियर की शुरुआत 1959 में निरंजन के निर्देशन बनी फिल्म राज से की थी। इनके बाद उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में संगीत दिया। बर्मन ने करीब 331 फिल्मों में संगीत दिया। इंडस्ट्री में सुपरस्टार राजेश खन्ना की एक्टिंग, किशोर कुमार की आवाज और पंचम दा के संगीत को तिकड़ी काफी पॉपुलर थी। तीनों ने मिलकर करीब 32 फिल्मों में काम किया।
ये भी पढ़ें
क्या Sunny Deol की हीरोइन को फिर हुआ प्यार, इनसे भी पहले जुड़ चुका नाम, एक की वजह से खानी पड़ी थी चप्पल
बच्चों को अकेला छोड़ Kareena Kapoor बहन संग आइसक्रीम खाती आई नजर, यूं मुंह बनाती दिखी Karisma Kapoor
Sanjay Khan Birthday: खौफनाक हादसे के बाद करनी पड़ी थी 73 सर्जरी, 32 साल बाद भी नहीं मिटे निशान