- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- तो क्या आलिया-रणबीर की शादी में इस वजह से आ रही दिक्कतें, एक्ट्रेस की कुंडली में है एक समस्या
तो क्या आलिया-रणबीर की शादी में इस वजह से आ रही दिक्कतें, एक्ट्रेस की कुंडली में है एक समस्या
मुंबई। बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों की शादी को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं। कुछ दिनों पहले चर्चा थी कि आलिया और रणबीर इस साल के आखिर तक शादी कर लेंगे। हालांकि ये शादी कब होगी ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन कुछ महीनों पहले एक एस्ट्रोलॉजर ने आलिया की कुंडली देखते हुए इस शादी में आ रही अड़चनों के बारे में बताया था।

वैदिक ज्योतिषाचार्य आचार्य विनोद कुमार के मुताबिक,आलिया और रणबीर की कुंडली कहती है कि इनकी शादी अक्टूबर, 2019 से लेकर 2020 के अंत तक होने की प्रबल संभावना है।
शुक्र वह ग्रह है जो प्यार और रोमांस की ओर इशारा करता है और दोनों की ही कुंडलियों में सितारे बेहद सकारात्मक हैं। हालांकि आलिया भट्ट की कुंडली एक समस्या की ओर इशारा कर रही है, जिससे कुछ भ्रम या गलतफहमी के हालात पैदा हो सकते हैं। इस वजह से शादी में देरी हो सकती है।
आचार्य विनोद कुमार के मुताबिक, मुझे यकीन है कि दोनों परिवार अपने संबंधित ज्योतिषाचार्यों से बातचीत कर इस समस्या के समाधान पर काम करेंगे। अगर यह कपल इस समस्या का समाधान कर लेते हैं तो यह उनके करियर के विकास में काफी पॉजिटिव साबित होगा। साथ ही आने वाले सालों में दोनों इसी तरह तरक्की करते रहेंगे।
बता दें कि रणबीर और आलिया दोनों के ही कई ब्रेकअप हो चुके हैं। शादी में देरी की एक वजह यह भी हो सकती है, क्योंकि दोनों ही एक-दूसरे को समझने में काफी समय दे रहे हैं।
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि आलिया-रणबीर इसी साल दिसंबर में डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे। हालांकि अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो इनकी शादी तो दिसंबर में ही होगी लेकिन कपल कहीं बाहर नहीं बल्कि मुंबई में ही शादी के बंधन में बंधेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के फंक्शन 21 दिसबंर से शुरू होंगे और अगले 4 दिनों तक चलेंगे। इस साल के आखिर में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज के बाद दोनों शादी कर लेंगे।
वैसे तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को अक्सर साथ देखा जाता है। लेकिन पिछले साल दिसंबर में हुई करीना कपूर की क्रिसमस पार्टी की कुछ फोटोज सामने आईं थी, उसमें रणबीर, आलिया को बाहों में लिए नजर आए थे।
बता दें कि आलिया-रणबीर मई, 2018 में हुई सोनम कपूर की शादी में साथ पहुंचे थे। यहीं से दोनों के अफेयर की खबरों पर मुहर लगी थी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर और आलिया पहली बार एकसाथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे। डायरेक्टर अयान मुखर्जी की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय और डिंपल कपाड़िया भी लीड रोल में हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।