- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- तो क्या इस वजह से जैकलीन ने छोड़ दिया सलमान का फॉर्महाउस, सामने आई चौंकाने वाली वजह
तो क्या इस वजह से जैकलीन ने छोड़ दिया सलमान का फॉर्महाउस, सामने आई चौंकाने वाली वजह
- FB
- TW
- Linkdin
एक पॉपुलर एंटरटेनमेंट पोर्टल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैकलीन ने मुंबई में अकेली रह रही अपनी फ्रेंड से बात की। बातचीत के दौरान एक्ट्रेस को महसूस हुआ कि उनकी फ्रेंड बेहद तनाव से गुजर रही है। ऐसे में जैकलीन ने फैसला किया कि वो सलमान के फॉर्महाउस को छोड़ वापस अपने दोस्त के पास लौट जाएंगी।
खबर है कि जैकलीन अब अपनी दोस्त के साथ तब तक रहेंगी, जब तक कि वह पूरी तरह ठीक नहीं हो जातीं। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। ऐसे में अपनी फ्रेंड को तनाव से बचाने के लिए जैकलीन ने उनके पास ही रहने का फैसला किया है।
लॉकडाउन के बीच तनाव से गुजर रही अपनी दोस्त के पास जैकलीन का जाना ये साबित करता है कि एक्ट्रेस ने अपने सच्चे दोस्त होने का फर्ज निभाया है।
बता दें कि मिस यूनिवर्स श्रीलंका रह चुकीं जैकलीन फिल्मों में आने से पहले टीवी रिपोर्टर का काम करती थीं। उन्होंने सिडनी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है।
जैकलीन के पिता श्रीलंका में म्यूजीशियन और उनकी मां एयर होस्टेस थीं। जैकलीन ने 14 साल की उम्र से ही टीवी शो होस्ट करने शुरू कर दिए थे। टीवी रिपोर्टर की नौकरी के दौरान ही उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे थे।
जैकलीन ने 2009 में आई फिल्म 'अलादीन' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वे अब तक 'मर्डर-2', 'हाउसफुल-2', 'रेस-2', 'किक', 'फ्लाइंग जट' और 'रेस-3' जैसी फिल्में कर चुकी हैं। उन्होंने रियलिटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 9' भी जज किया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो जैकलीन फर्नांडीज आखिरी बार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' में नजर आई थीं। जैकलीन जल्द ही फिल्म 'अटैक' में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ जॉन अब्राहम और रकुलप्रीत भी होंगे।