- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 'रेस' की एक्ट्रेस के बच्चों को देख खुद को नहीं रोक सकीं रेखा, बेटी को दुलारा, बेटे को लिया गोद
'रेस' की एक्ट्रेस के बच्चों को देख खुद को नहीं रोक सकीं रेखा, बेटी को दुलारा, बेटे को लिया गोद
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा हाल ही में रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा के बर्थडे पर पहुंचीं। यहां उनकी मुलाकात फिल्म 'रेस' की एक्ट्रेस समीरा रेड्डी से हुई। समीरा पार्टी में अपने दोनों बच्चों के साथ पहुची थीं। समीरा और उनके बच्चों से मिलते ही रेखा खुद पर काबू नहीं रख पाईं और बच्चों को दुलारने लगीं। रेखा ने पहले समीरा की बेटी को जमकर दुलार किया। इसके बाद उन्होंने बेटे को गोद में उठा लिया। बच्चों के साथ रेखा के प्यार-दुलार की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
| Published : Dec 11 2019, 05:29 PM IST / Updated: Dec 11 2019, 05:31 PM IST
'रेस' की एक्ट्रेस के बच्चों को देख खुद को नहीं रोक सकीं रेखा, बेटी को दुलारा, बेटे को लिया गोद
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
5 महीने पहले ही दूसरी बार मां बनी हैं समीरा : समीरा रेड्डी ने 5 महीने पहले 12 जुलाई को बेटी को जन्म दिया था। मां बनने के करीब 40 दिन बाद समीरा ने अपनी बेटी की पहली झलक दिखाई थी। बेटी से पहले समीरा का 4 साल का एक बेटा है, जिसका नाम हंस है।
25
5 साल पहले बिजनेसमैन से की थी शादी : समीरा रेड्डी लंबे टाइम से एक्टिंग वर्ल्ड से दूर हैं। उन्होंने ढाई साल तक डेटिंग करने के बाद 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्डे से शादी की थी। अक्षय मोटरसाइकिल का बिजनेस करते हैं तो वहीं समीरा को भी बाइक्स का खासा शौक है। इसीलिए अक्षय शादी के दिन घोड़ी या कार पर नहीं, बल्कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। बता दें, समीरा का नाम लंबे टाइम तक क्रिकेटर इशांत शर्मा से भी जुड़ा था।
35
फिल्मों से दूर अब ये काम कर रहीं समीरा : समीरा रेड्डी फिल्मों से दूरी बनाने के बाद समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हो गईं। वह क्रयोंस और ड्रीम्स होम्स एनजीओ के साथ मिलकर काम कर रही हैं। यह संस्था बेघर बच्चों को घर और सुरक्षा देने का कार्य करती है। अब वह असल जिंदगी में अपने नेक काम से कई बेघर बच्चों की स्टार बन गई हैं।
45
म्यूजिक एलबम से की थी करियर की शुरुआत : 2002 में समीरा ने किया था बॉलीवुड डेब्यू : समीरा का जन्म 14 दिसंबर, 1980 को राजमुंदरी, आंध्र प्रदेश में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1997 में एक म्यूजिक एल्बम 'और आहिस्ता' से की थी।
55
17 साल पहले आई थी पहली बॉलीवुड : समीरा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2002 में फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से की थी। इसके बाद उन्होंने 'मुसाफिर', 'डरना मना है', 'प्लान', 'टैक्सी नंबर 9211', 'नक्शा' सहित अन्य फिल्मों में काम किया। हालांकि, उनका करियर कुछ खास नहीं रहा। बॉलीवुड के अलावा, उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है।