- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जिस बेटी की शिकायत पर ऋषि कपूर ने छोड़ दी सिगरेट, आखिरी वक्त में वो पापा का चेहरा तक न देख सकी
जिस बेटी की शिकायत पर ऋषि कपूर ने छोड़ दी सिगरेट, आखिरी वक्त में वो पापा का चेहरा तक न देख सकी
मुंबई। ऋषि कपूर का गुरुवार को मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया। 67 साल के ऋषि कपूर लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और उन्हें चेस्ट इन्फेक्शन, सांस लेने में दिक्कत और बुखार के कारण बुधवार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। ऋषि कपूर भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं। उनकी लाइफ के कई ऐसे किस्से हैं, जो अब तक लोगों को पता नहीं हैं। इनमें से कुछ किस्सों का जिक्र उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ में किया है।

ऋषि कपूर की किताब 'खुल्लम खुल्ला' के मुताबिक, पहले वो खूब सिगरेट पीते थे, लेकिन बेटी रिद्धिमा ने एक बार उन्हें खूब सुनाई, जिसके बाद उन्होंने सिगरेट हमेशा के लिए छोड़ दी।
ऋषि कपूर ने किताब में लिखा है, "मैं बहुत ज्यादा स्मोकिंग करता था, लेकिन मैंने तब सिगरेट छोड़ दी, जब मेरी बेटी ने कहा- मैं आपको सुबह-सुबह किस नहीं कर सकती, क्योंकि आपके मुंह से बदबू आती है।"
रिद्धिमा ऋषि की पहली संतान हैं। 1980 में उनका जन्म हुआ था। ऋषि कपूर के मुताबिक, जब रिद्धिमा का जन्म हुआ तो वे और नीतू सातवें आसमान पर थे। बाद में रणबीर का जन्म हुआ और उनकी फैमिली कम्प्लीट हो गई।
बता दें कि गुरुवार को ही 25 लोगों की मौजूदगी में ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान बेटी रिद्धिमा पापा के अंतिम दर्शन नहीं कर पाई क्योंकि वो दिल्ली में थीं।
पापा ऋषि कपूर से ना मिल पाने के चलते रिद्धिमा और भी मायूस हो गई हैं। वो भीतर से पूरी तरह टूट गई हैं। पापा की याद में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। एक फोटो में वो पापा के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं और इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'पापा को ढेर सारा प्यार RIP'
वहीं, पापा के साथ एक और फोटो शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा, 'मैं आपको पहले से ही बहुत मिस कर रही थी वापस लौट आओ ना पापा'। इसके आगे तीसरी फोटो के साथ रिद्धिमा लिखती हैं, 'काश की मैं आपके पास होती और आपको विदा कर पाती पापा।'
ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा की शादी दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन भरत साहनी से हुई है। रिद्धिमा की एक बेटी है, जिसका नाम समारा है।
बता दें कि ऋषि राज कपूर और कृष्णा मल्होत्रा (कपूर) के पांच बच्चों में तीसरे नंबर के थे। भाई रणधीर और बहन ऋतु उनसे बड़े हैं, जबकि बहन रीमा और राजीव उनसे छोटे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1973 से 2000 के बीच ऋषि कपूर ने 92 रोमांटिक फिल्मों में बतौर लीड एक्टर एक्टर काम किया। इनमें से 41 मल्टीस्टारर थीं, जबकि 51 फिल्मों में वो सोलो हीरो के तौर पर नजर आए।
ऋषि कपूर ने पत्नी नीतू सिंह के साथ 15 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इनमें 'खेल खेल में' (1975), 'दूसरा आदमी' (1977), 'अमर अकबर एंथोनी' (1977), 'लव आज कल' (1989), 'दो दूनी चार' (2010) और 'बेशरम' (2013) जैसी फिल्में शामिल हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।