- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बेटे की शादी नहीं देख पाए ऋषि कपूर, इंटरव्यू में कहा था, मैं उससे कहता हूं मुझे जल्दी दादा बनाओ
बेटे की शादी नहीं देख पाए ऋषि कपूर, इंटरव्यू में कहा था, मैं उससे कहता हूं मुझे जल्दी दादा बनाओ
- FB
- TW
- Linkdin
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषि कपूर साल के आखिर यानी दिसंबर में बेटे रणबीर और आलिया की शादी करना चाहते थे। लेकिन 8 महीने पहले ही वो दुनिया को अलविदा कह गए। अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज होने के बाद रणबीर और आलिया शादी करने वाले थे।
जुलाई, 2018 में एक इंटरव्यू के दौरान ऋषि कपूर ने कहा था- ''मैं जब भी रणबीर को शादी करने और सेटल हो जाने की बात कहता हूं तो वह भाग जाता है। मेरी भी तमन्ना है कि मैं और नीतू अब जल्दी से दादा-दादी बन जाएं और अपने पोते-पोतियों को देखें।
ऋषि कपूर ने आगे कहा था- एक पिता होने के नाते मुझे हर वक्त उसकी चिंता रहती हैं। मैं उससे कहता हूं 36 साल के हो गए हो, हर वक्त बस काम में डूबे रहते हो।''
बता दें कि ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने कृष्णराज प्रॉपर्टी के एक हिस्से पर तुरंत कंस्ट्रक्शन कराना शुरू कर दिया था। इसी घर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की पूजा आयोजित की जानी थी।
खबरों की मानें तो 1980 में ऋषि और नीतू ने पाली हिल पर कृष्णराज बंगला खरीदा था, इसमें वह रणबीर और रिद्धिमा के साथ 35 सालों से रह रहे हैं। इसलिए वे चाहते थे कि पहली पूजा यहीं संपन्न हो। कपूर्स ने बंगले की जगह 15 मंजिला ऊंची बिल्डिंग बनाने का फैसला किया था।
ऋषि कपूर इलाज के लिए 29 सितंबर, 2018 को अमेरिका के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा था, "सभी को हैलो, किसी चीज का इलाज कराने के लिए अमेरिका जा रहा हूं। मैं अपने चाहने वालों से ये गुजारिश करता हूं कि वो किसी तरह का बेमतलब कयास न लगाएं। मुझे फिल्मों में काम करते हुए 45 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है। आप सभी के प्यार और दुआओं की बदौलत मैं जल्द ही लौटकर आऊंगा।"
इसके दो दिन बाद यानी 1 अक्टूबर को उनकी 87 साल की मां कृष्णा राज कपूर का निधन हो गया था। लेकिन न तो ऋषि अंतिम संस्कार में पहुंच पाए थे और न ही उनकी पत्नी और बेटा रणबीर कपूर।
बता दें कि ऋषि कपूर 11 महीने तक न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज कराने के बाद सितंबर 2019 में मुंबई लौटे थे। इस दौरान उनकी पत्नी नीतू कपूर उनके साथ थी। ऋषि कपूर ने खुद 10 सितंबर 2019 को इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी थी कि वे 11 महीने और 11 दिन बाद घर वापस लौटे हैं।