- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- इतने सालों बाद नीतू सिंह की बेटी ने खोला चौंकाने वाला राज, बताया आखिर क्यों नहीं बनाया फिल्मों में करियर
इतने सालों बाद नीतू सिंह की बेटी ने खोला चौंकाने वाला राज, बताया आखिर क्यों नहीं बनाया फिल्मों में करियर
- FB
- TW
- Linkdin
रिद्धिमा ने इंटरव्यू में बताया- मैं एक अच्छी शेफ बन गई हैं। लॉकडाउन का ज्यादातर समय कुकिंग में ही जा रहा है। मैं पहले फैशन डिजाइनर थी, बाद में मैंने ज्वैलरी में भी किस्मत आजमानी शुरू की। लोगों ने जब मेरे डिजाइन्स पसंद किए तो मेरी उम्मीद जागी और इंटरेस्ट आने लगा।
इंटरव्यू में रिद्धिमा ने कहा- एक्टिंग, कहां से करूं एक्टिंग। जब मैं लंदन में थी तो मुझे कई फिल्मों के ऑफर्स मिले, लेकिन मैंने इनके बारे में कभी सोचा ही नहीं और ही ध्यान दिया। मैंने फैमिली के साथ इस बारे में जरूर बात की थी।
उन्होंने बताया- जब लंदन से वापस आई तो मेरी शादी हो गई। जब मैं पढ़ाई कर रही थी तो मुझे याद है, मां जब भी मुझसे मिलने लंदन आती थीं तो बताती थीं कि मेरे लिए फिल्म के ऑफर्स आ रहे हैं। मैं यह सब सुनकर सोचती थी कि मुझे इससे आखिर मिलेगा क्या, क्योंकि मैं केवल उस दौरान 16-17 साल की थी। मैं पढ़ाई पर पूरी तरह ध्यान देना चाहती थी जो मैंने किया भी।
रणबीर की बहन रिद्धिमा लाइमलाइट से दूर ही रहना पसंद करती है। यहां तक कि कई लोगों को पता भी नहीं है कि रणबीर की बहन कौन है? दरअसल, रिद्धिमा को शुरू से ही बॉलीवुड में कोई दिलचस्पी नहीं थी, इस कारण उन्होंने फिल्मी करियर न चुनते हुए अपनी मनमर्जी से फैशन डिजाइनिंग और इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किया और फैशन इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया।
रिद्धिमा की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी शादी हो चुकी है और उनकी एक बेटी भी है। रिद्धिमा ने 25 जनवरी 2006 को अपने दोस्त और दिल्ली के बिजनेसमैन भरत साहनी से शादी की थी। भरत गारमेंट एक्सपोर्ट कंपनी के मालिक हैं। रिद्धिमा का भी खुद का 'आर' नाम से ज्वैलरी ब्रांड है। उनका करोड़ों का बिजनेस है।
रिद्धिमा की डिजाइन ज्वैलरी बॉलीवुड सेलेब्स भी पहने दिख जाते हैं। लेकिन कुछ साल पहले उनके ज्वैलरी ब्रैंड पर प्लेगरिज्म का आरोप लगाया गया था। इसे लेकर डिजाइनर की ओर से माफी भी मांगी गई थी। इस माफी में रिद्धिमा ने इस बात पर जोर दिया था कि उनके यहां किसी भी तरह से प्लेजरिज्म को बढ़ावा नहीं दिया जाता।
दरअसल, इंस्टाग्राम के एक यूजर ने अपने पेज पर मोती और डायमंड से बनी ईयरिंग का फोटो पोस्ट किया था। इस डिजाइन को रिद्धिमा कपूर के ब्रांड का बताया गया था। हालांकि, यूजर ने ईयरिंग के बारे में लिखा और दावा किया था कि जिस पर्ल डिजाइन को रिद्धिमा अपना बता रही हैं, वह असल में जापानी ज्वैलरी डिजाइनर मिकिमोटो कोइची (mikimoto kokichi) की ज्वैलरी ब्रांड से कॉपी है। यूजर ने यह भी दावा किया कि रिद्धिमा ने जो फोटो शेयर की वह भी ब्रैंड मिकिमोटो की वेबसाइट से ली गई है।
ज्वैलरी से जुड़े इस दावे के सामने आने के बाद रिद्धिमा ने स्टेटमेंट जारी किया था। रिद्धिमा ने लिखा था- रिद्धिमा कपूर साहनी ज्वैलरी के तहत हम किसी भी तरह से प्लेगरिज्म को बढ़ावा नहीं देते हैं। मोतियों के लेजेंडरी डिजाइनर मिकिमोटो कोइची द्वारा डिजाइन मोती और डायमंड ईयरिंग्स को पोस्ट करते हुए ओरिजनल डिजाइनर को टैग नहीं करने के लिए हम माफी चाहते हैं। हम हर डिजाइनर का सम्मान करते हैं और कभी भी उनकी कॉपी या अपमान नहीं करेंगे। धन्यवाद।