- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ऋषि कपूर की तेरहवीं में मुंह पर मास्क और छड़ी के सहारे पहुंचे करीना के पापा, भावुक हुई बेटी
ऋषि कपूर की तेरहवीं में मुंह पर मास्क और छड़ी के सहारे पहुंचे करीना के पापा, भावुक हुई बेटी
मुंबई. मंगलवार देर शाम ऋषि कपूर की तेरहवीं की पूजा रखी गई। लॉकडाउन के बीच इस पूजा में परिवार के कुछ सदस्य शामिल हुए। छोटे भाई की तेरहवीं में करीना कपूर के पापा और ऋषि के बड़े भाई रणधीर कपूर छड़ी और केयर टेकर का सहारा लेकर पहुंचे। उन्होंने मुंह पर मास्क लगा रखा था। वहीं, ऋषि की बेटी रिद्धिमा कपूर ने पिता की फोटो के साथ खड़ी नजर आईं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- "हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।" बता दें रिद्धिमा फिलहाल अपनी बेटी समायरा के साथ मुंबई में ही है।

इस मुश्किल घड़ी में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के साथ नजर आईं। पापा की तेरहवीं के लिए रणबीर खुद आलिया को लेने उनके घर गए थे। इसके अलावा करिश्मा कपूर, बबिता, राजीव कपूर, नीतू कपूर, अरमान जैन, आदर जैन, श्वेता बच्चन, नव्या नवेली नंदा सहित परिवार के कुछ और लोग शामिल हुए।
ऋषि कपूर को 2018 में कैंसर की बीमारी का पता चला था। वे न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवाने गए थे और लगभग एक साल बाद कैंसर से जंग जीत कर मुंबई आए थे। मुंबई आने के बाद उन्होंने जुही चावला के साथ फिल्म 'शर्माजी नमकीन' की शूटिंग शुरू की थी।
रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट और मायूस नीतू कपूर।
चाचा की तेरहवीं में शामिल होने करिश्मा कपूर भी पहुंची।
बेटी नव्या नवेली नंदा के साथ श्वेता बच्चन।
अरमान जैन, भाई आदर और पत्नी अनीशा के साथ।
रणधीर कपूर और बबीता।
पापा ऋषि कपूर को याद कर इमोशनल हुई बेटी रिद्धिमा कपूर।