- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- छोटी-मोटी जरूरतों के लिए भी पैसे नहीं देता था पति, तंग आकर 'द्रौपदी' ने की 3 बार जान देने की कोशिश
छोटी-मोटी जरूरतों के लिए भी पैसे नहीं देता था पति, तंग आकर 'द्रौपदी' ने की 3 बार जान देने की कोशिश
मुंबई। 32 साल पहले बीआर चोपड़ा के टीवी शो 'महाभारत' (Mahabharat) में द्रौपदी (Draupadi) के किरदार में नजर आईं रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) 54 साल की हो गई हैं। 25 नवंबर 1966 को कल्याणी, कोलकाता में जन्मी रूपा ने हिंदी के साथ-साथ बंगाली टीवी और फिल्मों में भी खूब काम किया है। 'महाभारत' की द्रौपदी की लाइफ की बात करें तो यह काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। 1992 में उन्होंने मेकैनिकल इंजीनियर ध्रुब मुखर्जी से शादी की। हालांकि रूपा गांगुली की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं था और 2009 में उनका तलाक हो गया। एक नहीं 3 बार सुसाइड की कोशिश कर चुकीं रूपा...

रियलिटी शो 'सच का सामना' में रूपा ने यह बात कबूल की थी कि शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और पति के साथ कोलकाता शिफ्ट हो गईं। लेकिन उन्हें रोजमर्रा के खर्चों के लिए पैसे नहीं दिए जाते थे। इस कारण उन्होंने इस रोज-रोज के झगड़े से छुटकारा पाने के लिए तीन बार सुसाइड करने की कोशिश की थी।
23 साल के बेटे की मां हैं रूपा :
एक इंटरव्यू के दौरान रूपा ने कहा था कि ध्रुब उनके एक्ट्रेस स्टेटस को लेकर इनसिक्योर फील करते थे। बता दें की ध्रुब और रूपा का एक बेटा है, जिसका नाम आकाश है। आकाश का जन्म 1997 में हुआ था। रैश ड्राइविंग के आरोप में आकाश को 2019 में पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिसके बाद रूपा ने ट्वीट किया था।
लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहीं :
पति ध्रुब से अलग होने के बाद रूपा खुद से 13 साल छोटे गायक प्रेमी दिब्येंदु के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में भी रहीं। हालांकि, जल्दी ही दोनों अलग भी हो गए। रियलिटी शो 'सच का सामना' में रूपा ने यह भी कबूल किया था कि 'महाभारत' के दौरान वे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में भी पड़ गई थीं।
एक्ट्रेस बनने का नहीं था इरादा :
द्रौपदी के रोल से फेमस हुईं रूपा गांगुली को नाम, शोहरत और पैसा सबकुछ मिला। लेकिन उन्हें लगता था कि वे अच्छी एक्ट्रेस नहीं थीं। उन्होंने बताया था कि वे नहीं जानतीं कि उन्होंने कैसी एक्टिंग की। लेकिन वो उनकी सच्ची और अच्छी कोशिश थी, जो उनके लिए बेस्ट साबित हुई।
प्लेबैक सिंगिंग भी कर चुकीं रूपा :
रूपा के मुताबिक, उनका एक्ट्रेस बनने का कोई प्लान नहीं था। यह सब अचानक ही हुआ। हालांकि, द्रौपदी का किरदार निभाने में उन्होंने बहुत मेहनत की। रूपा गांगुली टॉलीवुड में कई बेस्ट डायरेक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं। प्लेबैक सिंगिग के लिए वो फिल्म फेयर अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं।
छोटे-बड़े, दोनों पर्दों पर किया काम :
द्रौपदी के रोल से पॉपुलर होने के बाद रूपा ने गौतम घोष की पोद्मा नोदीर माझी (1993), अपर्णा सेन की युगांत (1995) और रितुपर्णो घोष की अंतरमहल (2006) जैसी फिल्मों में काम किया और सुर्खियां बटोरी। इसके अलावा छोटे पर्दे पर उन्होंने 'करम अपना अपना', 'लव स्टोरी', 'वक्त बताएगा कौन अपना कौन पराया', 'कस्तूरी', 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' और 'कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां' जैसे सीरियल्स में काम किया है।
एक्टिंग से पॉलिटिक्स में आ गईं रूपा :
2015 में रूपा गांगुली एक्टिंग से पॉलिटिक्स में आ गईं और उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन कर ली। इसके बाद 2016 में पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाई। हालांकि वो हावड़ा नॉर्थ से हार गईं। वैसे इसी साल मई में तब वे खूब चर्चा में रही थीं, जब चुनाव प्रचार के दौरान साउथ 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर इलाके में टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनकी कार पर हमला कर दिया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।