अस्पताल से डिस्चार्ज हुई करीना कपूर, छोटे भाई और मम्मी के साथ घर पहुंचे तैमूर, साथ थे पापा सैफ भी
First Published Feb 23, 2021, 12:55 PM IST
मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई। 21 फरवरी को करीना ने दूसरे बेटे को जन्म दिया था। करीना को डिलीवरी के लिए मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल में एडमिट किया गया था। अब करीना डिस्चार्ज हो गई हैं और बेटे को लेकर घर रवाना हुई। उन्हें लेने बड़ा बेटा तैमूर अली खान (aimur ali khan) पापा सैफ अली खान (saif ali khan) के साथ अस्पताल पहुंचा था। मीडिया फोटोग्राफर्स ने करीना के बेटे की फोटोज क्लिक करने की खूब कोशिश की, हालांकि वे सफल नहीं हो पाए। दरअसल, छोटे बेटे का चेहरा ढककर रखा गया था।

बता दें कि करीना के छोटे बेटे का नाम अभी तक रिवील नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं वे अपने बेटे का नाम वो ही रखेगी जो उनके पति सैफ ने तैमूर के लिए सोचकर रखा था। ऐसा माना जा रहा है छोटे बेटे का नाम फैज होगा।

अस्पताल से घर जाते समय करीना की कुछ फोटोज सामने आई हैं। पैपराजी अस्पताल के बाहर मौजूद थे लेकिन करीना की साफ झलक कैमरे में क्लिक नहीं हो पाई।

करीना के दूसरे बेटे की फोटो सामने आई है, जिसमें चेहरा सिर्फ सिर के बाल नजर आ रहे हैं और चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है।

एक इंटरव्यू के दौरान जब रणधीर कपूर से पूछा गया कि सैफ और करीना का छोटा बेटा अपनी मां की तरह दिखता है या पापा की तरह? तो इस पर रणधीर ने कहा- मुझे तो सारे बच्चे एक जैसे ही लगते हैं। वैसे, वहां मौजूद सभी लोगों का कहना है कि करीना का छोटा बेटा अपने बड़े भाई तैमूर जैसा दिखता है।

बता दें कि बच्चे और पत्नी की देखभाल के लिए सैफ ने इन दिनों काम से ब्रेक लिया है। वैसे, डिलीवरी से पहले ये कपल नए घर में भी शिफ्ट हो चुका है।

आपको बता दें कि तैमूर के जन्म के बाद उनकी फोटोज लीक हो गई थी और सोशल मीडिया पर छा गए थे। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। इस बार करीना ने अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया।

बता दें कि 2016 में करीना ने तैमूर अली खान को जन्म दिया था। तैमूर के नाम पर काफी विवाद हुआ। वहीं, इसी डर से अभी तक करीना और सैफ ने दूसरे बेटे के नाम को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।
Today's Poll
एक अभिभावक के तौर पर आप अपने बच्चों के लिए कौन सी क्लास का ऑनलाइन एजुकेशनल कॉन्टेन्ट देखना पसंद करते हैं?