- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सैफ को पहली ही मुलाकात में अमृता सिंह ने कर लिया था था Kiss, फिर दो दिन तक नहीं गए थे अपने घर
सैफ को पहली ही मुलाकात में अमृता सिंह ने कर लिया था था Kiss, फिर दो दिन तक नहीं गए थे अपने घर
मुंबई. सैफ अली खान 16 अगस्त को 50 साल के हो जाएंगे। उनका जन्म 1970 को दिल्ली में हुआ था। वे गुजरे जमाने की एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं। कई हिट फिल्मों में काम करने वाले सैफ ने अपनी लाइफ में दो शादियां की। उन्होंने पहली शादी खुद से 13 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह से की थी। वैसे, आपको बता दें कि सैफ और अमृता की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। दोनों ने कुछ महीनों की डेटिंग के बाद ही शादी करने का फैसला लिया था। आज की बात करें तो दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं।

भले ही सैफ और अमृता अलग हो चुके हो, लेकिन एक वक्त था जब सैफ पूरी तरह अमृता के दीवाने थे। इनकी पहली डेट का किस्सा भी बेहद दिलचस्प है।
दरअसल, जब सैफ ने अमृता को बाहर डिनर के लिए इनवाइट किया तो उन्होंने यह कहकर इनकार कर दिया कि उन्हें बाहर जाना पसंद नहीं है। हालांकि, उन्होंने सैफ को अपने घर ही इनवाइट कर लिया। सैफ के मुताबिक, इस दौरान दो दिन तक वे अमृता के घर पर ही रूके रहे।
सैफ ने सिमी ग्रेवाल के चैट शो में बताया था- अमृता ने फर्स्ट डेट में ही उन्हें Kiss कर लिया था। हालांकि, सैफ ये बताना भी नहीं भूले कि वे दो दिनों तक अमृता के घर रूके जरूर थे, लेकिन इस दौरान दोनों फिजिकली इनवॉल्व नहीं हुए। सैफ दूसरे कमरे में ही सोते थे
सैफ और अमृता की पहली मुलाकात फिल्म ये दिल्लगी के सेट पर हुई थी। दोनों एक फोटोशूट के सिलसिले में मिले थे। अमृता के मुताबिक फोटोशूट के दौरान जब सैफ ने अमृता के कंधे पर हाथ रखा तो उन्होंने सैफ को घूरकर देखा, क्योंकि उस वक्त सैफ बॉलीवुड में नए थे और अमृता उनसे काफी सीनियर थीं।
3 महीने की डेट के बाद सैफ और अमृता ने 1991 में छुपकर शादी कर ली थी क्योंकि दोनों ही अपने घरवालों के रिएक्शन से डर रहे थे। इसकी वजह थी सैफ और अमृता के बीच उम्र का फासला।
अमृता सैफ से करीब 13 साल बड़ी थीं। दोनों के मुताबिक उन्होंने शादी के 2 दिन पहले ही ये डिसाइड किया था कि अब उन्हें जिंदगी भर साथ रहना है।
13 साल तक साथ रहने के बाद ये कपल 2004 में अलग हो गया। सैफ और अमृता के दो बच्चे सारा और इब्राहिम हैं।
अमृता से अलग होने के बाद सैफ ने 3 साल तक स्विस मॉडल रोसा कैटलानो के साथ डेटिंग की, लेकिन ये रिलेशनशिप भी लंबे समय तक नहीं टिक पाई और दोनों का ब्रेकअप हो गया।
2007 में फिल्म टशन के सेट पर सैफ की मुलाकात करीना कपूर से हुई। दोनों 5 साल तक डेट करते रहे। फिर 16 अक्टूबर, 2012 को शादी की। दोनों अब एक बेटे तैमूर हैं। बता दें कि सैफ दोबारा पापा बनने वाले है। उनकी पत्नी करीना फिर से प्रेग्नेंट है।
सैफ ने 1993 में फिल्म परंपरा से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने आशिक आवारा, पहला नशा, ये दिल्लगी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, हमशक्ल, कच्चे धागे, दिल चाहता है, कल हो न हो, हम तुम, रेस, लव आजकल, कॉकटेल जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
हाल ही में सैफ डिजीटल फ्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा में भी नजर आए थे। उनकी अपकमिंग फिल्म बंटी और बबली 2 और भूत पुलिस है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।