- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सैफ अली खान के बेटे ने बनाए 6 पैक एब्स, शर्टलैस हो बॉडी दिखाता नजर आया सारा का भाई, Photos
सैफ अली खान के बेटे ने बनाए 6 पैक एब्स, शर्टलैस हो बॉडी दिखाता नजर आया सारा का भाई, Photos
मुंबई. सैफ अली खान के बेटे और सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान अक्सर सुर्खियों में बना रहते है। भले ही वे अभी तक फिल्मों में नजर नहीं आए हो लेकिन उनकी चर्चा किसी फिल्मस्टार से कम नहीं होती। बहन सारा संग मस्ती तो कभी आउटिंग, उनकी फोटोज हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती है। एक बार फिर इब्राहिम चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है, जिसकी वजह से उनकी चर्चा हो रही है। फिलहाल, इब्राहिम घर पर ही मां और बहन के साथ टाइम स्पेंड कर रहा है।

सारा के भाई अपनी शर्टलेस फोटो के चलते चर्चा बटोर रहे हैं। इब्राहिम ने 6 पैक एब्स बनाए है, जिसकी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इब्राहिम ने अपनी एक लेटेस्ट मोनोक्रोम फोटो शेयर की है जिसमें वे मसल्स फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं।
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- 'प्रक्रिया पर भरोसा रखें'। बता दें कि इब्राहिम ने इस बॉडी के लिए काफी मेहनत की है। उनकी मसक्युलर बॉडी सबूत है कि उन्होंने जिम में फिट बॉडी को पाने के लिए जमकर पसीना बहाया है।
सैफ का 19 साल का बेटा इब्राहिम लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करता है। हालांकि, वह फैमिली फंक्शन में नजर आता है।
इब्राहिम को क्रिकेट खेलने का शौक है। वे अक्सर मुंबई के ग्राउंड में बेटिंग करते नजर आते हैं।
इब्राहिम हूबहू पापा सैफ की तरह दिखते हैं। हालांकि, खुद इब्राहिम ऐसा नहीं मानते हैं।
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि लोग ऐसा कहते हैं कि मैं अब्बा के जैसा दिखता हूं, पर मुझे ऐसा नहीं लगता है।
इब्राहिम की अपनी बड़ी बहन सारा के साथ खास बॉन्डिंग है। दोनों अक्सर साइकिल चलाते और साथ में एन्जॉय करते नजर आते हैं।
इब्राहिम ने कुछ महीने पहले बहन सारा के साथ एक मैगजीन के लिए फोटोशूट भी करवाया था।
सैफ ने एक इंटरव्यू में इब्राहिम के बॉलीवु़ड डेब्यू के बारे में कहा था- 'मुझे नहीं पता कि मैं उसे बॉलीवुड में लॉन्च करूंगा या नहीं। यह एक विकल्प है और फिल्में निश्चित रूप से करियर का विकल्प हैं। वह स्पोर्टी है और जॉब करने के बजाए फिल्मों में आना पसंद करता है।'