- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 46 की उम्र में भी कुंवारी है सलमान की ये एक्ट्रेस, कभी छेड़छाड़ कर रहे मनचले को ऐसे सिखाया था सबक
46 की उम्र में भी कुंवारी है सलमान की ये एक्ट्रेस, कभी छेड़छाड़ कर रहे मनचले को ऐसे सिखाया था सबक
- FB
- TW
- Linkdin
कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं नगमा ने 2004 में पॉलिटिक्स में कदम रखा। नगमा के पिता अरविंद प्रतापसिंह मोरारजी बिजनेसमैन थे। नगमा की मां ने ही उन्हें एक्ट्रेस बनने के लिए प्रोत्साहित किया था। नगमा के मुताबिक, मेरी मां कई साल तक फिल्म सेट पर मेरे साथ ही जाती थी।
नगमा ने महज 16 साल की उम्र में सलमान खान के साथ फिल्म 'बागी' से करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के हिट होते ही नगमा रातोंरात स्टार बन गई थीं। हालांकि, उनका बॉलीवुड करियर बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है।
साल 2000 में नगमा के साथ क्रिकेटर सौरव गांगुली के अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में रहीं। हालांकि तब दोनों में से किसी ने भी इस पर खुलकर बात नहीं की थी। हालांकि, कुछ साल पहले नगमा ने इस बात को माना था कि उनके बीच रिलेशनशिप थी।
एक इंटरव्यू के दौरान नगमा ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा था- हमारे बारे में काफी कुछ कहा गया, लेकिन किसी ने भी इनकार नहीं किया। और जब दोनों में से किसी ने भी इस रिलेशनशिप को लेकर मुंह नहीं खोला तो जिसके मन में जो आया उसने वो कहा।
नगमा के मुताबिक, 2000 में जब गांगुली का करियर टॉप पर था तब फैंस टीम इंडिया की हार और कप्तान की खराब परफॉर्मेंस को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे। इसका असर हमारी रिलेशन पर भी पड़ा। बाकी चीजों के अलावा उस वक्त सौरव गांगुली का करियर भी दांव पर लगा हुआ था, इसलिए किसी ना किसी को तो अलग होना ही था। ऐसे में गांगुली ने करियर पर फोकस करना ज्यादा बेहतर समझा।
नगमा ने 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। ग्लैमरस फेस होने की वजह से चुनाव प्रचार के दौरान जब वह किसी सभा में पहुंचती तो कार्यकर्ता उनके नजदीक आने की कोशिश करते थे। यही वजह रही कि चुनाव प्रचार के दौरान नगमा को कई बार छेड़छाड़ का भी शिकार होना पड़ा था।
मेरठ में ही एक जनसभा के दौरान बदसलूकी से भड़की नगमा ने एक मनचले को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद नगमा मंच छोड़कर वहां से चली गई थीं। दरअसल, कांग्रेस नेता इमरान ने नगमा की जनसभा बुलाई थी। नगमा जब मंच पर पहुंचीं तो भीड़ मंच की ओर बढ़ने लगी। कुछ शरारती तत्व मंच पर पहुंच गए और भीड़ का फायदा उठाकर नगमा के साथ छेड़छाड़ करने लगे। इस पर नगमा ने एक को थप्पड़ जड़ दिया। बाद में ये सभा स्थगित करनी पड़ी थी।
नगमा ने फिल्म 'बागी' (1990) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने 'सनम बेवफा' (1992), 'पुलिस और मुजरिम' (1992), 'किंग अंकल' (1993), 'सुहाग' (1994), 'कुंवारा' (2000), 'एक रिश्ता' (2001), 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' (2004) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है।