- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कभी ऐश्वर्या से बात तक नहीं करना चाहती थी उनकी हमशक्ल एक्ट्रेस, उनसे तुलना पर कह दी बड़ी बात
कभी ऐश्वर्या से बात तक नहीं करना चाहती थी उनकी हमशक्ल एक्ट्रेस, उनसे तुलना पर कह दी बड़ी बात
मुंबई. सलमान खान ने यूं तो इंडस्ट्री में बहुतों का करियर बनाया है। उन्हें फिल्मों में काम दिलाया है। वो अपनी इसी दरियादिली के लिए जाने भी जाते हैं। इसी फेहरिस्त में उन्होंने एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल को भी इंडस्ट्री में जगह दिलाई और करियर शुरू करने का एक मौका दिया था। बता दें, स्नेहा सिनेमा जगत में ऐश्वर्या से शक्ल के मिलने की वजह से काफी चर्चा में रही हैं। अब उन्होंने हाल ही ऐश्वर्या से हुई तुलना को लेकर बात की और बड़ा खुलासा किया है।

स्नेहा उल्लाल ने बॉलीवुड में 2005 में फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' से अपने करियर की शुरुआत की थी। स्नेहा को ऐश्वर्या राय के साथ कंपेयर किया गया था। अब स्नेहा ने इस पर रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि 'उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।'
एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में स्नेहा ने कहा कि वो अपने आप में खुश हैं, उन्हें इस तरह की तुलना परेशान नहीं करती। साथ ही उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या की तरह दिखना ये उनकी पीआर स्ट्रेटजी थी। इसी कारण ये तुलना हुई नहीं तो इसमें उनका मानना था कि ये उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है।'
बॉलीवुड में डेब्यू के बाद स्नेहा ने कहा था कि 'वो ऐश्वर्या की बहुत बड़ फैन हैं और वो मानती थीं कि उनके काम और इंडस्ट्री में उनके मुकाम की तारीफ की जानी चाहिए। वो लुक्स को लेकर उनसे कंपेयर किए जाने पर बहुत खुश नहीं हैं। वो अपनी अलग पहचान चाहती हैं।
स्नेहा का मानना है कि अगर वो उनकी तरह दिखती हैं तो वो क्या कर सकती हैं। वो ऐसा नहीं चाहतीं लेकिन वो अपना लुक भी तो नहीं बदल सकती हैं, वो अपने काम और अचीवमेंट के लिए पहचानी जाए वो ऐसा चाहती हैं।
ऐश्वर्या से मुलाकात पर स्नेहा ने कहा कि एक बार एक फंक्शन में उनसे उनकी मुलाकात हुई थी, ऐश्वर्या ने बहुत ही गर्मजोशी और सम्मान के साथ उनसे बात की थी। स्नेहा को एक्ट्रेस की ये खास बात काफी पसंद आई थी।
स्नेहा बताती हैं कि 'शुरू में पहले वो उन्हें एवाइड करना चाहती थीं पर बाद में वो उनके पास गईं और उन्हें हाय बोला। बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्नेहा को सलमान खान की बहन अर्पिता ने खोजा था। जब वह मस्कट से मुंबई आईं।
खबरों में बताया जाता है कि सलमान ने जब स्नेहा को फोन किया था तो उन्हें लगा कि ये कोई प्रैंक कॉल है। बता दें, स्नेहा जी5 पर एक थ्रिलर शो 'एक्सपायरी डेट' के जरिए अब डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। ये सीरीज एक्सट्रा मैरिटल अफेयर्स पर आधारित है।