- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- सलमान खान से पहले इन सितारों को भी मिल चुकी है धमकी, इस प्रोड्यूसर को गोलियों से कर दिया था छलनी
सलमान खान से पहले इन सितारों को भी मिल चुकी है धमकी, इस प्रोड्यूसर को गोलियों से कर दिया था छलनी
- FB
- TW
- Linkdin
सलमान खान को पहली बार धमकी नहीं मिला है। इससे पहले भी जोधपुर काला हिरण मामले में भी जान से मारने की धमकी मिली थी।जिसमें लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था।
शाहरुख खान को भी अंडरवर्ल्ड की धमकी मिल चुकी है। गैंगस्टर छोटा राजन के साथ साथ रवि पुजारी ने भी उन्हें जान से मारने की धमकी थी। बता दें कि 2014 में आई फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के सेट पर एक नोट मिला था। जिसमें शाहरुख को मारने की धमकी दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धमकी से भरा पत्र छोटा राजन ने भेजा था।
मशहूर डायरेक्टर राकेश रौशन ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी है। इन्हें कई बार अंडरवर्ल्ड से धमकी मिल चुकी है। एक बार तो इनपर हमला भी किया गया था। राकेश रौशन को गैंगस्टर अबू सलेम से धमकी भरे कॉल आते थे और पैसे मांगे जाते थे। 2001 में राकेश रोशन पर गोलियां चलाई गई थी। जिसमें दो गोली उन्हें लगी थी। ये गोली उन्हें मारने के लिए नहीं बल्कि धमकाने के लिए मारी गई थी। अंडरवर्ल्ड ने 'कहो ना प्यार है' की कमाई में से हिस्सा मांगा था जिसे राकेश रौशन ने देने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद अबू सलेम ने अपने गुर्गों से गोलियां चलवाई थी।
सत्यमेव जयते शो के जरिए कई सच को सामने लाने वाले आमिर खान को इस शो के लिए धमकी मिली थी। जिसके बाद एक्टर ने अपने लिए बुलेट प्रूफ कार लिया था।
अक्षय कुमार को भी गैंगस्टर रवि पुजारी से धमकी मिल चुकी है। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने किसी कारण से अपने घर की बाई को जब हटाया था तब इसके लिए गैंगस्टर ने उन्हें धमकी दी थी।
कंगना रनौत जो अपने बेबाकपन के लिए मशहूर हैं। उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी गई थी जब वो अपनी बहन रंगोली चंदेल के गुनहगारों के खिलाफ आवाज उठाई थी। साल 2007 में रंगोली चंदेल एक लड़के ने तेजाब फेंक दिया था। इसके बाद कंगना उस लड़के के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद उन्हें धमकी मिली थी।
गायक अरिजीत सिंह को अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने धमकी दी थी। पुजारी ने उनसे पांच करोड़ की फिरौती मांगी थी।
गुलशन कुमार जिन्हें कैसेट इंडस्ट्री का बादशाह कहा जाता था उन्हें तो अंडरवर्ल्ड ने गोलियों से भून दिया था। 12 अगस्त 1997 को जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर उन्हें 16 गोलियां मारी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दाऊद इब्राहिम और अबू सलेम के इशारे पर उनकी हत्या कर दी गई। गुलशन कुमार ने फिरौती देने से इंकार कर दिया था।
आलिया भट्ट और महेश भट्ट को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। डी गैंग ने साल 2015 में निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट और उनके परिवार को मारने की धमकी दी थी। इसके बाद साल 2017 में भी 50 लाख की फिरौती महेश भट्ट से मांगी गई थी। नहीं मिलने पर महेश भट्ट, उनकी पत्नी सोनी राजदान और बेटी लिया भट्ट को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए संदीप साहू नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था।
और पढ़ें:
वरुण धवन और कियारा आडवाणी ने डांस फ्लोर पर लगाई आग, 'रंगीसारी' गाने में दिखा हॉट केमेस्ट्री
इमरान हाशमी की ये हीरोइन और भी हो गई हैं हॉट एंड सेक्सी, तस्वीर शेयर कर पूछा फेवरेट चॉकलेट