- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- इन शर्तों पर फिल्म साइन करते है अक्षय कुमार-सलमान खान, करीना कपूर रखती है मेकर्स के सामने ऐसी डिमांड
इन शर्तों पर फिल्म साइन करते है अक्षय कुमार-सलमान खान, करीना कपूर रखती है मेकर्स के सामने ऐसी डिमांड
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि अक्षय कुमार, करीना कपूर से लेकर सलमान खान और ऋतिक रोशन तक किसी भी नई फिल्म को साइन करने से पहले मेकर्स के सामने अपनी कुछ अजीबोगरीब शर्तें रखते हैं। मेकर्स द्वारा इन शर्तों को मानने के बाद ही किसी भी फिल्म की प्रोसेस आगे बढ़ती है।
कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले अक्षय कुमार किसी भी नई फिल्म को साइन करने से पहले मेकर्स के सामने अपनी शर्तें रखते है। उनकी शर्त होती है कि वे संडे को शूटिंग नहीं करेंगे। इसके अलावा वो देर रात तक भी शूटिंग करना अवॉइड करते हैं।
फिल्म साइन करते वक्त ऋतिक रोशन शूटिंग लोकेशन वाली सिटी में उपलब्ध बेस्ट जिम की डिमांड करते हैं। साथ ही वह अपने पर्सनल शेफ को भी खाना बनाने के लिए साथ ले जाते हैं। इसके अलावा यदि शूटिंग तय दिनों में पूरी नहीं होती तो एक्सट्रा चार्ज लेते हैं।
सलमान खान कोई भी फिल्म साइन करने के पहले बस एक डिमांड ये रखते हैं कि वो ऑनस्क्रीन किसी भी एक्ट्रेस को किस नहीं करेंगे। साथ ही वे किसी प्रकार का बोल्ड सीन भी नहीं करते हैं।
करीना कपूर फिल्म साइन करने से पहले ये शर्त रखती है कि वे किसी बी ग्रेड स्टार के साथ काम नहीं करेंगी।
सनी लियोनी को इंटीमेट सीन्स करने से कोई प्रॉब्लम नहीं लेकिन वे फिल्म साइन करने से पहले शर्त रखती है कि वो कोई किसिंग सीन नहीं करेंगी।
कंगना रनोट किसी भी मैटर में फंसना पसंद नहीं करती। इसलिए फिल्म साइन करने से पहले वे शर्त रखती है कि वे किसी भी सवाल का जवाब खुद नहीं देंगी बल्कि उनका मैनेजर देगा।
आमिर खान फिल्म में किसी लो एंगल शॉर्ट देना पसंद नहीं करते हैं। इसलिए फिल्म साइन करने से पहले वे यही शर्त रखते है कि वे ऐसा कोई भी शॉर्ट नहीं देंगे।
सोनाक्षी सिन्हा भी फिल्म में किसिंग देने के खिलाफ है। वे भी कोई भी फिल्म साइन करने से पहले ये शर्त रखती है।
अक्षय खन्ना फिल्म साइन करते समय ये डिमांड रखते हैं कि फिल्म में उनका किरदार हद से ज्यादा निगेटिव न हो। साथ ही वह विलेन के रूप में हीरो से बहुत बुरी तरह से नहीं पिटेंगे।