- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पहले सलमान ने सिर झुकाकर गणपति से लिया आशीर्वाद फिर अपने हाथों से बप्पा का किया विसर्जन, PHOTOS
पहले सलमान ने सिर झुकाकर गणपति से लिया आशीर्वाद फिर अपने हाथों से बप्पा का किया विसर्जन, PHOTOS
मुंबई. देशभर में गणेश उत्सव की धूम है। हालांकि, कोरोना की वजह से इस उत्सव की रंगत थोड़ी फीकी पड़ गई है लेकिन फिर भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने-अपने तरीकों से बप्पा की पूजा की। ज्यादातर सेलेब्स अपने घरों में एक ही दिन के लिए गणपति की स्थापना करते है और दूसरे दिन बप्पा का विसर्जन कर देते हैं। सलमान खान की बहन अर्पिता खान के घर देर रात गणेश विसर्जन धूमधाम से किया गया। इस दौरान पूरी खान फैमिली सहित कई सेलेब्स और फ्रेंड्स भी मौजूद थे।
112

सलमान खान ने गणपति विसर्जन करने से पहले बप्पा के आगे सिर झुकाकर आशीर्वाद लिया और फिर अपने हाथों से भगवान गणेश का विसर्जन किया।
212
बप्पा को विसर्जन के लिए ले जाते सलमान खान।
312
अर्पिता खान शर्मा ने अपने हाथों से गणपति का विसर्जन किया।
412
भांजे आहिल को गोद में लिए सलमान खान।
512
पति आयुष शर्मा और बच्चों के साथ सलमान की बहन अर्पिता।
612
फ्रेंड्स और भाई सोहेल के साथ नंगे पैर नजर आए सलमान।
712
सलमान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री ने गणपति की आरती की।
812
भांजे आहिल को गोद में लेकर सलमान खान ने बप्पा की आरती की।
912
सलमान की मां सलमा खान ने बप्पा की आरती उतारी।
1012
यूलिया वंतूर ने भी बप्पा की आरती की।
1112
अपनी दोनों मां हेलन और सलमा के साथ सलमान खान।
1212
बप्पा से आशीर्वाद लेती हेलन।
Latest Videos