- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब सलमान की इस हरकत पर भड़क गए थे पिता, नाराज सलीम खान ने नहीं की थी इतने दिनों तक बेटे से बात
जब सलमान की इस हरकत पर भड़क गए थे पिता, नाराज सलीम खान ने नहीं की थी इतने दिनों तक बेटे से बात
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि मार्च में जब लॉकडाउन की घोषणा हुई थी तभी से सलमान अपने पनवेल वाले फॉर्महाउस में रह रहे हैं। यहां वे अपने कुछ खास दोस्तों के साथ वक्त बिता रहे हैं। फॉर्महाउस पर उन्होंने अपने दो गाने भी शूट किए थे। फिलहाल ने खेती करने के मूड में नजर आ रहे हैं।
सलमान एक बार कपिल शर्मा शो में पहुंचे यहां उन्होंने एक किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि एक बार उनके शॉट्स पहनकर स्टेज पर परफॉर्म करने से पित सलीम खान नाजर हो गए थे।
सलमान ने बताया था-एक बार मैं विदेश में एक स्टेज परफॉर्मेंस में शार्ट्स में डांस कर रहा था। तब किसी ने मेरे डैड (सलीम खान) को फोन पर बताया कि सलमान स्टेज पर अंडरवियर में डांस कर रहा है, जिसके बाद उन्होंने मेरी खूब डांट लगाई थी।
इतना ही नहीं सलमान ने बताया था कि उन्हें किसी ने ये भी बता दिया की मैं अपनी फिल्म के जीने के हैं चार दिन.. वाले गाने पर अंडरवियर पहन कर टावल वाला स्टेप कर रहा हूं। जिसे सुनकर डैड बहुत नाराज हुए थे और कई दिन तक उन्होंने मुझसे बात तक नहीं की थी।
सलमान और उनके दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान अपने पिता सलीम खान की काफी इज्जत करते हैं। इतना ही नहीं सलमान आज इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन इसके बावजूद वो अपने मम्मी-पापा के साथ मुंबई के बांद्रा में गैलेक्सी नाम के एक अपार्टमेंट में रहते हैं। वहीं उनके दोनों भाई अरबाज और सोहेल अलग-अलग बंगले में रहते हैं लेकिन वो उनके पास आते जाते रहते हैं।
बता दें सलमान ही नहीं बल्कि सलीम खान भी कपिल शर्मा शो पर आ चुके हैं। एक बार सलीम खान कपिल के शो पर पहुंचे थे, तब उन्होंने फैंस के साथ कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किए थे।
एक किस्से का जिक्र करते हुए सलीम ने बताया था कि जब सलमान छोटे थे, तब मेरे घर में मुझसे ज्यादा एक गणेश नाम के व्यक्ति का आदर-सत्कार होता था। जब मैंने पता किया कि ऐसा कौन सा व्यक्ति है जिसे सलमान अपने डैड से ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं, तो पता चला कि वो इन्हें एग्जाम के पेपर लीक करके देता था।
सलमान की आने वाली फिल्म राधे: यॉर मोस्ट वॉन्टेड भाई को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। ये फिल्म बनकर तैयार है। महज कुछ ही शूटिंग बाकी है। हालांकि, मेकर्स फिल्म की शूटिंग के लिए जल्दबाजी के मूड में नहीं है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म साल के अंत तक ही रिलीज हो पाएगी।
इसके अलावा सलमान जल्दी ही कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के नए सीजन की भी शूटिंग शुरू करने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो शो अक्टूबर से ऑन एयर किया जाएगा। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि सलमान ने शो को होस्ट करने के लिए अपनी फीस में इजाफा कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'बिग बॉस 14' के एक एपिसोड में काम करने के लिए सलमान 16 करोड़ रुपए फीस लेने वाले हैं। 'बिग बॉस 13' के लिए उन्होंने 12 से 14 करोड़ रुपए की कीमत वसूली थी। उनका 'बिग बॉस 14' के लिए फीस बढ़ाना कोई नई बात नहीं है। हर नए सीजन के साथ-साथ वे अपनी फीस में भी बढ़ा देते हैं।