- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 9 महीने के बेबी बंप के साथ पानी में उतरी ये एक्ट्रेस, फिर सांस रोकर कराया फोटोशूट, देखकर दंग रह गए थे सभी
9 महीने के बेबी बंप के साथ पानी में उतरी ये एक्ट्रेस, फिर सांस रोकर कराया फोटोशूट, देखकर दंग रह गए थे सभी
मुंबई. समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) 40 साल की हो गई हैं। 14 दिसंबर, 1980 को राजमुंदरी, आंध्र प्रदेश में जन्मीं समीरा ने 2002 में आई फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिली। समीरा आखिरी बार 2013 में आई कन्नड फिल्म 'वरदनायका' में नजर आईं थीं। फिल्मों में कामयाब नहीं होने पर समीरा ने 2014 में बिजनेसमैन से शादी कर अपना घर बसा लिया। समीरा अब दो बच्चों की मां हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि समीरा ने जब 9 महीने की प्रेग्नेंट थी तो उन्होंने पानी के अंदर बिकिनी पहनकर फोटोशूट करवाया था। हालांकि, इस शूट की फोटोज वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर समीरा को जमकर लताड़ पड़ी थी।

समीरा ने यह फोटोशूट जुलाई 2019 में करवाया था जब वे दोबारा मां बनने वाली थी। इस शूट को फोटोज भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
प्रेग्नेंसी में समीरा ने अलग-अलग रंग की बिकिनी पहनकर और डिफरेंट पोज देकर फोटोशूट करवाया था।
यह फोटोशूट उन्होंने पानी के अंदर करवाया है, जिसमें समीरा तैरती नजर आई थी।
फिल्मों में कामयाबी नहीं मिली तो समीरा रेड्डी ने शादी करने का फैसला किया। उन्होंने ढाई साल तक डेटिंग करने के बाद 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्डे से शादी कर ली।
शादी के बाद समीरा ने 25 मई, 2015 को बेटे हंस को जन्म दिया। समीरा के मुताबिक, बेटे के जन्म के बाद उनका वजन 102 किलो तक पहुंच गया था।
समीरा ने एक इंटरव्यू में कहा था- "सेक्सी सैम होने के बाद मैं मोटी हो गई थी। मेरा वजन 32 किलो तक बढ़ गया था और मैं खुद को पहचान भी नहीं पा रही थी। जब मैं घर से निकलती थी तो लोग कहते थे क्या ये समीरा रेड्डी है? उनकी बातें सुन मैं बेहद हताश हो जाती थी।"
समीरा अपनी फिटनेस को लेकर काफी अवेयर हैं। जिम के अलावा वो स्विमिंग को नेचरल वर्कआउट मानती हैं और यही उनकी फिटनेस का सबसे बड़ा राज है। समीरा के मुताबिक- स्विमिंग से पूरी बॉडी की एक्सरसाइज होती है। यह शेप में रहने और वेट कंट्रोल करने के लिए सबसे बेहतर तरीका है। जिम करने से भी फायदा तो बेशक होता है लेकिन शरीर का कोई न कोई हिस्सा जरूर बेअसर रह जाता है। स्वीमिंग में ऐसा नहीं है। समीरा के मुताबिक, दिन में एक घंटे तैरना काफी होता है।
समीरा रेड्डी ने अपने करियर की शुरुआत 1997 में एक म्यूजिक एल्बम 'और आहिस्ता' से की थी। उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 2002 में फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से की थी।
इसके बाद उन्होंने 'मुसाफिर', 'डरना मना है', 'प्लान', 'टैक्सी नंबर 9211', 'नक्शा' सहित अन्य फिल्मों में काम किया। हालांकि, उनका करियर कुछ खास नहीं रहा। बॉलीवुड के अलावा, उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।