- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 27 साल पहले टूटे रिश्ता का अभी तक है इस हीरोइन को मलाल, नहीं निकाल पा रही सलमान खान को दिल से
27 साल पहले टूटे रिश्ता का अभी तक है इस हीरोइन को मलाल, नहीं निकाल पा रही सलमान खान को दिल से
- FB
- TW
- Linkdin
बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ रिश्ते कभी नहीं टूटते। कुछ कनेक्शन ऐसे होते हैं जो कभी नहीं खत्म होते। आज भी उनके साथ एक खास रिश्ता है, जिसे में महसूस करती ही हूं।
संगीता ने इंटरव्यू के दौरान कहा- आपका पार्टनर या स्कूल के फ्रेंड्स के बीच का प्यार कभी नहीं कम होता। जिंदगी में कई लोग आते हैं और चले जाते हैं। कभी भी कोई रिश्ता हमेशा के लिए नहीं होता। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम उन कड़वाहट के साथ आगे बढ़ते जाएं। एक वक्त पर सभी मैच्योर हो जाते हैं। मैं भी कभी बच्ची और मूर्ख थी। मैंने भी अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे। अब मैं बड़ी हो चुकी हूं। मेरी लाइफ अनुभवों से भरी है।
बता दें कि संगीता, सलमान की जिंदगी में उस वक्त आईं, जब वे शाहीन जाफरी को डेट कर रहे थे। सलमान- शाहीन होटल सी रॉक के हेल्थ क्लब में जाया करते थे और संगीता भी वहां की रेगुलर मेंबर थीं। उन दिनों संगीता ब्वॉयफ्रेंड बिन्जू अली से ब्रेकअप के कारण अपसेट थीं और उन्हें किसी के सहारे की जरूरत थी। इसी दौरान सलमान से उनकी मुलाकात हुई और धीरे-धीरे ये मुलाकात प्यार में तब्दील हो गई।
27 मई 1994, यही वो तारीख है, जिस दिन संगीता बिजलानी और सलमान खान शादी करने वाले थे। जासिम खान की किताब 'बीइंग सलमान' में इस बात को लेकर दावा किया गया है कि संगीता बिजलानी ने खुद एक इंटरव्यू में अपनी और सलमान की शादी तय होने की बात कबूल की थी।
संगीता के मुताबिक, शादी के लिए 27 मई का दिन खुद सलमान ने ही चुना था, क्योंकि उन्हें फैमिली की मंजूरी मिल चुकी थी। लेकिन मेरी फैमिली कुछ हिचकिचा रही थी। क्योंकि वे मेरी खुशी चाहते थे।
संगीता ने एक इंटरव्यू में कहा था- शादी के एक महीने पहले मुझे लगा कि कुछ तो गड़बड़ है। मैंने सलमान को फॉलो करना शुरू किया और पाया कि वे शादी करने के लायक नहीं है। इतना ही नहीं, मुझे ऐसा भी लगने लगा कि वो तो ब्वॉयफ्रेंड बनने के काबिल भी नहीं हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा कहा जाता है कि संगीता से शादी फिक्स होने के बाद सलमान की नजदीकियां एक्ट्रेस सोमी अली के साथ बढ़ रही थीं, जिसकी वजह से संगीता ने ये रिश्ता तोड़ दिया था। सलमान ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि संगीता के साथ उनकी शादी के कार्ड भी छप चुके थे, लेकिन बात जम नहीं पाई।
बाद में संगीता ने टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन से शादी कर ली थी। अजहरुद्दीन से शादी के लिए संगीता ने इस्लाम धर्म कुबूला और अपना नाम आयशा रखा था। हालांकि, संगीता का यह रिश्ता भी सफल नहीं रहा और 2010 में दोनों अलग हो गए।
संगीता बचपन से ही ग्लैमर वर्ल्ड की तरफ आकर्षित रही। 1988 में उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म 'कातिल' से की। 1989 में जेपी दत्ता की फिल्म ब्लॉकबस्टर 'हथियार' उनके लिए सफलता लेकर आई। उन्होंने 'त्रिदेव', 'जुर्म', 'इज्जत', 'युगांधर', 'योद्धा', 'खून का कर्ज' जैसी कई फिल्मों में काम किया। संगीता लंबे समय से फिल्मों से दूर है।