- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- संजय दत्त की खातिर पहली पत्नी ने कुर्बान किया सबकुछ, जब लड़ रही जिंदगी और मौत से तो पति कर रहा था ये काम
संजय दत्त की खातिर पहली पत्नी ने कुर्बान किया सबकुछ, जब लड़ रही जिंदगी और मौत से तो पति कर रहा था ये काम
मुंबई. संजय दत्त (sanjay dutt) की पहली पत्नी रिचा शर्मा (richa sharma) की गुरुवार को 24वी डेथ एनिवर्सरी है। महज 32 साल की उम्र में रिचा 10 दिसंबर, 1996 को दुनिया छोड़कर चली गई थी। उनकी मौत कैंसर की वजह से हुई थी। वह देव आनंद की फिल्म में हीरोइन बनने आई थीं लेकिन उम्र कम होने की वजह से उन्हें काम नहीं मिल पाया। हालांकि, देव आनंद ने उन्हें अपनी फिल्म अगली फिल्म में मौका दिया जिसका नाम था हम नौजवान। रिचा का फिल्मी सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा। वे कुछ ही फिल्मों में नजर आई और फिर उन्होंने संजय दत्त से शादी कर ली थी। शादी के करीब डेढ़ साल बाद ही पता चला था कि रिचा को ब्रेन ट्यूमर है। रिचा का इलाज अमेरिका में चला और संजय अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहे। इसी बीच संजय-माधुरी दीक्षित के अफेयर के बाद शादी की बातें उड़ी। ये बात रिचा के कानों तक भी पहुंची। पति संजय की दूसरी शादी की बात सुनकर रिचा मैरिड लाइफ बचाने अपना इलाज छोड़कर यूएस से मुंबई आ गई थीं।
- FB
- TW
- Linkdin
रिचा जब अपना इलाज छोड़कर अमेरिका से मुंबई आई तो संजय ने उन्हें बिल्कुल भी तवज्जों नहीं दी थी। इतना ही नहीं, वे बीमार पत्नी और बेटी त्रिशाला को लेने एयरपोर्ट तक नहीं आए थे। इस बात का जिक्र यासिर उस्मान की किताब 'द क्रेजी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड्स बैड ब्वॉय संजय दत्त' में है।
किताब में जिक्र है कि रिचा ने एक इंटरव्यू में बताया था- संजय और मेरे बीच सबकुछ ठीक है। मुझे संजय पर पूरा भरोसा है। मैंने संजय से पूछा कि क्या आप मुझे तलाक देने जा रहे हैं। संजय ने जवाब दिया था-नहीं।
रिचा और संजय की मुलाकात एक फिल्म के मुहूर्त के दौरान हुई थी। पहली मुलाकात के बाद संजय, रिचा के दीवाने हो गए थे। वे ऋचा को अपने दिमाग से निकाल ही नहीं पा रहे थे। दोनों अपने-अपने कामों में बिजी रहते थे। बावजूद इसके संजय, ऋचा से मिलने का कोई न कोई बहाना निकाल ही लेते थे।
संजय ने बड़ी मुश्किल से ऋचा का नंबर तलाश किया ताकि वे उनसे बात कर सकें। कुछ मुलाकातों के बाद संजय ने ऋचा से डेट पर चलने को कहा और वे मान गईं। संजय, ऋचा के लिए दीवाने थे। वे उन्हें लव लेटर लिखते थे।
आखिरकार 1987 में आई फिल्म 'आग ही आग' की शूटिंग के दौरान संजय ने रिचा को प्रपोज कर दिया। रिचा जानती थी कि उनके पेरेंट्स शादी के लिए तैयार नहीं होंगे। इसी दौरान संजय ने न्यूयॉर्क जाकर रिचा के पेरेंट्स से मुलाकात की। और 1987 में संजय- रिचा ने शादी कर ली। एक साल बाद यानी 1988 में बेटी त्रिशाला का जन्म हुआ।
दोनों की फैमिली लाइफ अच्छी चल रही थी और इसी बीच पता चला कि रिचा को ब्रेन ट्यूमर है। रिचा को इलाज के लिए अमेरिका ले जाया गया। संजय भी अमेरिका आते-जाते रहते थे। लेकिन जैसे-जैसे संजय पर फिल्मों की शूटिंग का लोड बढ़ता गया, उनका वाइफ को देखने जाना कम हो गया।
इसी बीच संजय की को-स्टार के साथ अफेयर की बातें भी मीडिया में आने लगी और ये बात रिचा के कानों तक भी पहुंची। ये अफवाह भी उड़ी कि संजय, रिचा को तलाक देकर माधुरी दीक्षित से शादी करना चाहते हैं। ये बातें सुनकर रिचा बेटी को लेकर मुंबई आ गई। लेकिन उनकी तबीयत दोबारा खराब हुई और उन्हें न्यूयार्क शिफ्ट करना पड़ा।
इसी दौरान संजय को अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल जाना पड़ा। रिचा की हालत दिन-ब-दिन खराब हो रही थी। बड़ी मुश्किल से संजय को बेल मिली और वे वाइफ से मिलने जा पाए। उन्होंने डॉक्टरों से भी बात कि लेकिन सब बेकार रहा। ऋचा ने 10 दिसंबर, 1996 को दुनिया को अलविदा कह दिया।