- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- संजय दत्त की मां के 1 फैसले ने उजाड़ दी थी करीना कपूर के दादा की जिंदगी, खुद को जलाने लगे थे सिगरेट से
संजय दत्त की मां के 1 फैसले ने उजाड़ दी थी करीना कपूर के दादा की जिंदगी, खुद को जलाने लगे थे सिगरेट से
एंटरटेनमेंट डेस्क. संजय दत्त (Sanjay Dutt) की मां और गुजरने जमाने की एक्ट्रेस नरगिस (Nargis) की आज यानी 1 जून को 93वीं बर्थ एनिवर्सरी है। उनका जन्म 1929 को कोलकाता में हुआ था। नरगिस अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने लव अफेयर्स को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही थी। बता दें कि उनका दिल करीना कपूर (Kareena Kapoor) के दादा राज कपूर (Raj Kapoor) पर आ गया था। दोनों एक-दूसरे को दिलोजान से चाहते थे लेकिन राज कपूर शादीशुदा थे और अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ना नहीं चाहते थे। नरगिस चाहती थी राज कपूर उनसे शादी कर लें लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। फिर एक दिन नरगिस ने राज कपूर को छोड़कर सुनील दत्त से शादी करने का फैसला किया। नरगिस की शादी के बाद राज कपूर काफी दुखी रहने लगे थे और गम भूलाने के लिए खुद को सिगरेट से जलाते थे। नीचे पढ़ें संदय दत्त की मां की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से...
- FB
- TW
- Linkdin
)
आपको बता दें कि नरगिस और राज कपूर की पहली मुलाकात 1946 में हुई थी। नरगिस को देखते ही पहली नजर में राज कपूर अपना दिल हार बैठे थे। नरगिस से मिलने के बाद राज कपूर ने सोच लिया था कि वे उनके साथ ही फिल्मों में अपनी जोड़ी बनाएंगे।
नरगिस के काम करने के लिए फिर राज कपूर ने कुछ तिड़कम भिड़ाई और अपनी फिल्म आग के डायरेक्टर इंदर राज आनंद से एक ऐसा रोल क्रिएट करने को कहा ताकि फिल्म में नरगिस भी जुड़ जाए और हुआ भी कुछ ऐसा ही।
फिर नरगिस ने राज कपूर के साथ पहली बार फिल्म आग में साथ काम किया। इसके बाद तो जैसे दोनों की जोड़ी हिट हो गई और दोनों ने आवारा, श्री 420, चोरी चोरी, बरसात, आह, बेवफा, अंदाज जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया।
फिल्मों में साथ काम करने के दौरान दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे। नरगिस चाहती थी राज कपूर उनसे शादी कर लेकिन राज कपूर अपनी फैमिली को छोड़ना नहीं चाहते थे।
एक दिन नरगिस ने राज कपूर और उनकी पत्नी के बीच की केमिस्ट्री को देखा और समझ गई कि उन्हें रास्ते से हट जाना चाहिए। इसके बाद उन्होंने राज कपूर से रिश्ता तोड़ दिया और सुनील दत्त से शादी कर ली।
नरगिस को अपनी जिंदगी से दूर जाने का गम राज कपूर बर्दाश्त नहीं कर पाए। वे रात-रात भर पानी से भरे टब में बैठकर रोया करते थे और खुद को सिगरेट से जलाते थे।
बता दें कि नरगिस ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने 6 साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। महज 14 साल की उम्र में उन्हें लीड रोल मिल गया था।
ये भी पढ़ें
गर्मी में इतनी सेक्सी ड्रेस में नोरा फतेही को देख छूटा पसीना पर एक वजह से सुनने पड़े ताने, 7 PHOTOS
Celebs Spotted: बिना मेकअप करीना कपूर पति संग सड़कों पर घूमती आई नजर, इस हाल में दिखे सैफ अली खान
7 PHOTOS में देखें तीसरी बार मां बनने वाली डिम्पी गांगुली का लुक, बेबी बंप पर Kiss करती दिखी बेटी
करोड़ों के प्राइवेट जेट से लेकर सी-फेसिंग बंगले तक, अक्षय कुमार के पास है ये 8 सबसे कीमती चीजें