- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पिचके गाल और फीकी पड़ी चेहरे की रंगत, कैंसर ट्रीटमेंट के चलते ऐसी हो गई संजय दत्त की हालत, PHOTOS
पिचके गाल और फीकी पड़ी चेहरे की रंगत, कैंसर ट्रीटमेंट के चलते ऐसी हो गई संजय दत्त की हालत, PHOTOS
मुंबई. संजय दत्त (sanjay dutt) लंग्स कैंसर (lungs cancer) से जूझ रहे हैं। इस बीमारी का खुलासा उस वक्त हुआ, जब उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ी और कोरोना (corona) वायरस के संक्रमण का शक होने पर टेस्ट करवाने अस्पताल पहुंचे थे। संजय को चौथे स्टेज का लंग कैंसर है। कुछ वजहों के चलते वे अमेरिका नहीं गए और उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ही किया जा रहा है। बता दें कि उनके लंग्स में तेजी से फ्लूइड जमा हो रहा है और यह बढ़ता ही जा रहा है। उनके इलाज का एक चरण पूरा हो गया है और कीमोथेरेपी की शुरुआत हो गई है। थेरेपी लेने के बाद वे काफी कमजोर हो गए हैं। उनकी कुछ लेटेस्ट फोटोज सामने आई है, जिसमें उनके गाल पिचके और चेहरे की रंगत भी फीकी नजर आ रही है। इन सबके बावजूद उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म शमशेरा की शूटिंग शुरू कर दी है।
- FB
- TW
- Linkdin
उन्हें बीती रात यशराज स्टूडियो के बाहर स्पॉट किया गया। संजय कार में बैठे थे और उन्होंने चेहरे पर से मास्क निकालकर कैमरामैन को पोज दिए थे। बता दें कि फिल्म शमशेरा में संजय के साथ लीड रोल में रणबीर कपूर है।
संजय ने मीडिया फोटोग्राफर्स से उनका हालचाल भी पूछा और सभी को अपना ख्याल रखने की भी सलाह दी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो अभी वे अपना इलाज मुंबई में करवा रहे हैं। कहा जा रहा है कि यूएस जाने से पहले संजय 'शमशेरा' की बची हुई शूटिंग पूरी करेंगे।
संजय की कीमोथेरेपी का पहला सेशन पूरा हो चुका है और वह पहले बेहतर महसूस कर रहे है, जिसके चलते उन्होंने 'शमशेरा' की शूटिंग पूरी करने का फैसला लिया है।
खबरें है कि 'शमशेरा' के सेट पर हर किसी का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा ताकि सेट पर मौजूद सभी लोग स्वस्थ और सेफ रहें।
बता दें कि कुछ दिनों पहले सांस लेने में तकलीफ के चलते संजय लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे। बाद में रिपोर्ट के दौरान पता चला कि उन्हें फेफड़े का कैंसर है। तबसे संजय इलाज के लिए रोज अस्पताल जा रहे हैं।
रिपोर्ट आने के बाद संजय ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वो अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं। हालांकि वो अपने 10 साल के जुड़वां बच्चों को लेकर काफी चिंतित हैं।
संजय दत्त के कैंसर से पीड़ित होने की खबर आने के बाद उनके जिगरी दोस्त परेश घेलानी ने एक इमोशनल पोस्ट लिखी थी। इसमें उन्होंने संजू को हिम्मत बंधाते हुए कहा था, अब एक और रोलर कोस्टर राइड के लिए तैयार हो जा संजू।
बता दें कि संजय दत्त की आने वाली फिल्मों में शमशेरा, केजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया और टोरबाज शामिल हैं।
खबरों की मानें तो इनमें से कुछ फिल्में पूरी हो चुकी हैं, जबकि कुछ में थोड़ा बहुत काम बाकी है।