- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- संजय दत्त को सता रही पत्नी और बच्चों की चिंता, कोरोना के चलते दुबई में फंसा एक्टर का परिवार
संजय दत्त को सता रही पत्नी और बच्चों की चिंता, कोरोना के चलते दुबई में फंसा एक्टर का परिवार
मुंबई। कोरोना वायरस की दहशत के बीच चल रहे लॉकडाउन में संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त अपने दोनों बच्चों बेटे शाहरान और बेटी इकरा के साथ दुबई में फंसी हुई हैं। भारत में लॉकडाउन का ऐलान होने से पहले ही मान्यता बच्चों के साथ दुबई गई थीं लेकिन इसी बीच लॉकडाउन शुरू होने और आगे बढ़ने की वजह से वो इंडिया नहीं लौट पाईं। अब संजय दत्त ने दुबई में रह रही अपनी फैमिली को लेकर चिंता जताई है।
- FB
- TW
- Linkdin
एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने कहा, 'मैं डिजिटली अपनी फैमिली से कनेक्ट रहता हूं, लेकिन इस वक्त उन्हें बेहद मिस कर रहा हूं। हालांकि आज के दौर में हम भले ही कितनी दूर हों लेकिन एक-दूजे को देख सकते हैं, बात कर सकते हैं।
संजय दत्त ने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी के कई साल लॉकडाउन (जेल) में ही बिताए हैं लेकिन इस वक्त फैमिली को बहुत ज्यादा मिस कर रहा हूं। अब मुझे उनकी फिक्र सता रही है।
22 जुलाई, 1979 को मुंबई में जन्मी दिलनवाज शेख उर्फ मान्यता से संजय दत्त ने फरवरी 2008 में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। कपल के जुड़वां बच्चे (बेटा शाहरान और बेटी इकरा) हैं।
मान्यता का जन्म मुंबई की एक मुस्लिम फैमिली में हुआ था। हालांकि उनकी परवरिश दुबई में हुई। दुबई से मुंबई आईं मान्यता सक्सेसफुल एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। लेकिन उन्हें कोई बड़ा रोल नहीं मिला तो वो 'B' ग्रेड फिल्मों में काम करने लगी थीं।
2003 में आई प्रकाश झा की फिल्म 'गंगाजल' में मान्यता ने एक आइटम सॉन्ग 'अल्हड़ जवानी' किया था। इसी के बाद मान्यता को बॉलीवुड में पहचान मिली। मान्यता जब बॉलीवुड में आईं तो उन्होंने अपना नाम सारा खान रख लिया था। हालांकि गंगाजल में काम करने के बाद प्रकाश झा ने ही उन्हें नया स्क्रीन नेम मान्यता दिया।
मान्यता और संजय दत्त की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। इसके बाद से दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे और मान्यता ने फिल्में छोड़ने का मन बना लिया था। संजय दत्त जानते थे कि मान्यता ने 2005 में B ग्रेड मूवी 'लवर्स लाइक अस' में काम किया है और वो इससे खुश नहीं थीं।
इसके बाद संजय दत्त ने मान्यता की इस फिल्म के राइट्स 20 लाख रुपए में खरीद लिए। यहां तक कि मान्यता के प्यार में वो इस कदर आगे बढ़ चुके थे कि उन्होंने मार्केट से इस फिल्म की सीडी और डीवीडी हटवाने में भी पूरी ताकत लगा दी थी।
संजय दत्त से करीब 20 साल छोटी मान्यता संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं। संजय दत्त की पहली शादी रिचा शर्मा से हुई थी। रिचा का ब्रेन ट्यूमर के चलते 1996 में निधन हो गया था। इसके बाद संजय दत्त ने दूसरी शादी रिया पिल्लई से की थी लेकिन 2005 में उनका तलाक हो गया।