- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- दो हीरोइनों से अफेयर के बाद इन पर दिल हार बैठे थे अनिल कपूर के भाई, इस बिजनेस से करोड़ों कमाती है पत्नी
दो हीरोइनों से अफेयर के बाद इन पर दिल हार बैठे थे अनिल कपूर के भाई, इस बिजनेस से करोड़ों कमाती है पत्नी
मुंबई। अनिल कपूर (Anil Kapoor) के छोटे भाई संजय कपूर (Sanjay Kapoor) 55 साल के हो गए हैं। 17 अक्टूबर, 1965 को मुंबई में जन्मे संजय ने पेशे से मॉडल रहीं महीप संधू (Maheep Sandhu) से शादी की है। पंजाबी मूल की महीप NRI हैं और वो लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया में रहीं। महीप ने 1994 में आए इला अरुण के म्यूजिक एलबम 'निगोड़ी कैसी जवानी है' में काम किया था। हालांकि इसके बाद भी उन्हें कोई खास कामयाबी नहीं मिली।

महीप अब ज्वैलरी डिजाइन के बिजनेस से करोड़ों रुपए कमाती हैं। वहीं संजय कपूर कुछ साल पहले टीवी शो 'दिल संभल जा जरा' में नजर आए थे। हालांकि फरवरी, 2018 में उनका ये शो बंद हो गया था।
महीप से शादी करने से पहले संजय कपूर का एक्ट्रेस तब्बू और सुष्मिता सेन से अफेयर रहा। 1995 में आई फिल्म 'प्रेम' में तब्बू, संजय की हीरोइन थी। फिल्म तो फ्लॉप रही थी, लेकिन दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे। संजय ने कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू खुद कन्फेस किया था कि तब्बू पर उन्हें क्रश था।
कहा जाता है कि संजय को लंबी औरतें पसंद थीं। तब्बू के बाद उनका नाम सुष्मिता सेन के साथ भी जुड़ा। फिल्म 'सिर्फ तुम' की शूटिंग के दौरान संजय को सुष्मिता सेन से प्यार हो गया था। हालांकि कुछ समय तक एक-दूजे को डेट करने के बाद दोनों अलग हो गए।
सुष्मिता से ब्रेकअप के बाद संजय की मुलाकात महीप से हुई, जो अब उनकी वाइफ हैं। एक इंटरव्यू में संजय कपूर ने बताया था कि महीप से उनकी पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी। उन्होंने जैसे ही महीप को देखा तो वो उनकी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस पर फिदा हो गए थे। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
संजय के दो बच्चे बेटी शनाया (20) और बेटा जहान (17) हैं। शनाया भी फिल्मों में आने की तैयारी कर रही हैं, जबकि जहान अभी पढ़ाई कर रहे हैं।
महीप ने ऑस्ट्रेलिया से फैशन डिजाइनिंग में ग्रैजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने कुछ साल मुंबई के डायमंड इंस्टिट्यूट में फॉर्मल ट्रेनिंग भी ली। यहां उन्होंने ज्वेलरी स्केचिंग, डिजाइनिंग, के अलावा महंगे स्टोन्स और जेम्स का काम भी सीखा है।
आज के दौर में शाहरुख की वाइफ गौरी खान, कोरियोग्राफर फराह खान, चंकी पांडे की वाइफ भावना पांडे, कैटरीना कैफ, मलाइका अरोड़ा, दीया मिर्जा, मान्यता दत्त, कृति सेनन, उर्मिला जैसी प्रॉमिनेंट पर्सनैलिटी संजय की पत्नी महीप की क्लाइंट हैं।
महीप ने कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के लिए भी ज्वैलरी डिजाइन की हैं। इनमें फिल्म 'ओम शांति ओम' में दीपिका पादुकोण, 'कभी अलविदा ना कहना' के लिए रानी मुखर्जी और 'उमराव जान' के लिए ऐश्वर्या राय की डिजाइनर ज्वैलरी शामिल है।
महीप कपूर ने सलमान की बहन अर्पिता खान की वेडिंग ज्वैलरी भी डिजाइन की थी। इसके अलावा उन्होंने अर्पिता की शादी में खान फैमिली की सभी महिलाओं की ज्वैलरी डिजाइन की थी। अर्पिता ने 2014 में आयुष शर्मा से हैदराबाद में शादी की थी।
संजय कपूर ने 'राजा', 'मोहब्बत', 'सिर्फ तुम', 'शक्ति: द पावर', 'कयामत' जैसी कई कामयाब फिल्में दीं। बतौर एक्टर उनकी आखिरी फिल्म 'कहीं है मेरा प्यार' थी। संजय का जादू जब फिल्मों में फीका होने लगा, तो उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर किस्मत आजमाई। संजय ने फिल्म 'तेवर' को प्रोड्यूस किया है, जिसमें उनके भतीजे अर्जुन कपूर ने काम किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।