- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Pandit Shiv Kumar Sharma Funeral: अंतिम यात्रा पर संतूर का सरताज, अमिताभ बच्चन सहित ये सेलेब्स पहुंचे
Pandit Shiv Kumar Sharma Funeral: अंतिम यात्रा पर संतूर का सरताज, अमिताभ बच्चन सहित ये सेलेब्स पहुंचे
मुंबई. संतूर वादक पं. शिवकुमार शर्मा (Pandit ShivKumar Sharma) का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। 84 साल के पं. शर्मा लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज भी किया जा रहा था, लेकिन वे आखिरकार दुनिया को अलविंद कह गए। पीएम मोदी ने भी पं. शर्मा के निधन पर ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर श्रद्धांजलि दी थी। बता दें कि उनका अंतिम संस्कार बुधवार को मुंबई में किया गया। पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनकी बॉडी को तिरंगे में लपेटकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। उनका अंतिम यात्रा से जुड़ी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उनको श्रद्धांजलि देने बॉलीवुड से जुड़े कई सेलेब्स पहुंचे। नीचे देखें पं. शिवकुमार कुमार शर्मा की अंतिम यात्रा के कुछ फोटोज...

आपको बता दें कि पं. शिवकुमार कुमार शर्मा को श्रद्धांजलि देने अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन के साथ पहुंचे थे। इस दौरान कपल ने पंडितजी के परिवार को सांत्वना भी दी। इस दौरान जावेद अख्तर भी पत्नी शबाना आजमी के साथ गमगीन नजर आए।
पं. शिवकुमार कुमार शर्मा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने संगीत की दुनिया से जुड़े कई सेलेब्स पहुंचे।
संतूर वादक पं. शिवकुमार कुमार शर्मा की बॉडी को तिरंगे में लपेटकर शमशान घाट ले जाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ। इस मौके पर भी कई सेलेब्स मौजूद थे।
अमिताभ बच्चन, पं. शिवकुमार कुमार शर्मा को अंतिम विदाई देने पहुंचे। उन्होंने उनके अंतिम दर्शन कर शोक किया।
सिंगर ईला अरुण भी मौके पर नजर आई। उन्होंने पं. शिवकुमार कुमार शर्मा के परिवारवालों को सांत्वना दी, साथ ही शोक व्यक्त भी किया।
पं. शिवकुमार कुमार शर्मा को अंतिम विदाई देने मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन भी पहुंचे। इस दौरान वे काफी गनगीन नजर आए।
गजल गायक रूप कुमार राठौर भी इस मौके पर नजर आए। इस दौरान उन्होंने पं. शर्मा को श्रद्धांजलि दी और परिवारवालों को सांत्वना दी।
जानेमाने संगीतकार जतिन-ललित की जोड़ी में से ललित पंडित भी शोक जताने पं. शिवकुमार कुमार शर्मा के घर पहुंचे। इस दौरान वे काफी उदास नजर आए।
पं. शिवकुमार कुमार शर्मा के घर सुबह से सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचने लगे थे। कई सेलेब्स तो देर तक शोक सभी भी मौजूद रहे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।