- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बचपन में बेहद क्यूट दिखती थी सारा अली खान, 8 PHOTOS में देखें सैफ की बेटी की मासूमियत और चुलबुलापन
बचपन में बेहद क्यूट दिखती थी सारा अली खान, 8 PHOTOS में देखें सैफ की बेटी की मासूमियत और चुलबुलापन
- FB
- TW
- Linkdin
फिल्मों और फोटोशूट्स में अपनी कातिलाना अदाएं दिखानी वाली सारा बचपन में बेहद मासूम थी। वे अपने मम्मी-पापा के साथ ही ज्यादातर नजर आती थी। जब भी कहीं जाती थीं तो मम्मी या पापा में से उनके साथ कोई न कोई रहता ही था।
सारा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वे बचपन में हीरोइन बनने के सपने देखा करती थी। इतनी नहीं उन्हें स्कूल में एडमिशन में भी दमादम मस्त कलंदर.. गाना गाकर ही मिल था। स्कूल खत्म होने के बाद जब कॉलेज पहुंची तो सेकंड ईयर में उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें बॉलीवुड का ही हिस्सा बनना है।
बता दें कि सारा लंबे समय तक एक ऐसी बीमारी का शिकार रही है, जिसकी वजन से उनका वजन 96 किलो तक पहुंच गया था। उनकी इस बीमारी का नाम पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम है। हालांकि, उन्होंने फिल्मों में आने से पहले खुद की फिटनेस पर काम किया और शानदार फिगर पाया।
सारा अली खान को जल्दी ही फिल्मों के ऑफर्स मिलना शुरू हो गए थे। लेकिन उनकी मां अमृता सिंह चाहती थी कि उनका डेब्यू शानदार हो। उन्होंने 2018 में फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत उनके हीरो थे। फिल्म हिट रही थी।
इसके बाद वे जल्दी ही रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा में नजर आई थी। मीडिया में खबरें आई थी इस फिल्म में काम करने के लिए सारा खुद डायरेक्टर रोहित शेट्टी के पास गई थी और हाथ जोड़कर उन्हें फिल्म में लेने के लिए गुजारिश की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी।
सिंबा के बाद सारा की लव आजकल और कुली नंबर वन में नजर आई। इन फिल्मों में उनके साथ कार्तिक आर्यन और वरुण धवन लीड हीरो थे। हालांकि, ये दोनों ही फिल्में बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। बता दें कि इन दिनों ही फिल्मों में सारा ने जमकर बोल्ड सीन्स गिए थे।
सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा वे द इमोर्टल अश्वत्थामा में नजर आएंगी। इस फिल्म में सारा पहली बार एक्शन करती दिखेंगी। इस फिल्म के लिए सारा खासतौर पर घुड़सवारी और मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रही है। फिल्म में उनके साथ विक्की कौशल नजर आएंगे। वे फिल्म नखरेवाली में नजर आएंगी।
वैसे, सारा का विवादों से नाता रहा है। छोटे भाई के साथ बिकिनी में फोटोज शेयर करना, सुशांत सिहं राजपूत के साथ ड्रग्स लेने का आरोप, काशी विश्वनाथ और कामाख्या देवी मंदिर में पूजा करने को लेकर वे सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो चुकी है।